IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को उसी के घरेलू मैदान वानखेड़े में 7 विकेट से मात दी। इस सीजन में मुंबई इंडियंस की दो मैचों में यह दूसरी हार है। जबकि सीएसके की यह 3 मैचों में लगातार दूसरी जीत है। टॉस जीतकर चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने एमआई को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। मुंबई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 157 रन बनाए और सीएसके के सामने 158 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने लक्ष्य को 3 विकेट गंवाकर 18.1 ओवर में हासिल कर लिया।
केवल 19 गेंदों में आया रहाणे का अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके का पहला विकेट शून्य पर डेवन कॉन्वे के रूप में गिरा। वह जेसन बेहरेनडॉर्फ के पर बोल्ड हो गए। इसके बाद तीसरे क्रम में बल्लेबाजी करने आए रहाणे शुरूआत से ही आक्रामक नजर आए। उन्होंने अपना अर्धशतक 19 गेंदों पर जड़ा। आईपीएल में सीएसके के लिए यह रैना (16 गेंद) के बाद दूसरी सबसे तेज फिप्टी थी। रहाणे ने 225.93 के स्ट्राइक रेट के साथ 27 गेंदों में 61 रन बनाए। उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (40 रन, 36 गेंद) और अंबाती रायडू (20 रन, 16 गेंद) अंत तक नाबाद रहे।
CSK के खिलाफ साधारण नजर आई मुंबई की गेंदबाजी
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज (खासकर रहाणे) के सामने साधारण नजर आई। टीम ने पहला विकेट जरूर शुरूआत में ही ले लिया, लेकिन दूसरे विकेट के लिए उन्हें 82 रनों तक का इंतजार करना पड़ा। मुंबई के अरशद खान सबसे मँहगे बॉलर साबित हुए। उन्होंने 2.1 ओवर में बिना विकेट लिए 35 रन लुटाए। बेहरेनडॉर्फ और पीयूष चावला और कुमार कार्तिकेय को एक-एक विकेट मिला।
मुंबई की तरफ से ईशान और टिम डेविड ने बनाए रन
एमआई की तरफ से ईशान किशन (32 रन) और टिम डेविड (31 रन) ने रन बनाए। हालांकि बल्लेबाजी में मुंबई इंडियंस की शुरूआत अच्छी रही। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (21 रन) के आउट हो जाने पर टीम की पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई। इनफॉर्म बल्लेबाज तिलक वर्मा (22 रन ) इस मुकाबले में भी अच्छी लय में दिखे। लेकिन पारी को लंबा नहीं चला सके। ऋतिक ने बल्ले से 18 रनों का योगदान दिया।
चेन्नई की स्पिन गेंदबाजी ने दिखाया दम
इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिन गेंदबाजों का दबदबा रहा। रवींद्र जडेजा ने जहां 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट झटके तो वहीं मिचेल सेंटनर 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लेने में सफल रहे। तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए। खतरनाक रूप से बैटिंग कर रहे उन्होंने एमआई के कप्तान रोहित शर्मा को पवेलियन भेजा तो वहीं टिम डेविड को भी आउट किया। मघाला को एक विकेट मिला।