मर्व ह्यूज आस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल

By भाषा | Published: February 02, 2021 12:00 PM

Open in App

मेलबर्न, दो फरवरी पूर्व तेज गेंदबाज मर्व ह्यूज को आस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने मंगलवार को यह घोषणा की।

ह्यूज ने 1985 से 1984 के बीच आस्ट्रेलिया की तरफ से 53 टेस्ट और 33 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। उन्होंने टेस्ट मैचों में 212 विकेट लिये।

उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 87 रन देकर आठ विकेट था जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1988 में पर्थ किया था। इनमें उनकी अनोखी हैट्रिक का अंतिम विकेट भी शामिल था। यह हैट्रिक दो अलग दिनों, दो पारियों और तीन ओवर में बनी थी।

ह्यूज ने 33 वनडे में भी 38 विकेट लिये।

हॉल ऑफ फेम में शामिल किये जाने के बाद 59 वर्षीय ह्यूज ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘इससे मैं बेहद खुश हूं। ’’

ह्यूज को 2005 में आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का चयनकर्ता नियुक्त किया गया था। वह 2010 तक इस पद पर रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या