ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग को महिला वर्ल्ड कप तय समय पर होने की उम्मीद, कहा, 'कम समय में भी कर लेंगे तैयारी'

Meg Lanning: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग को कोरोना संकट के बावजूद महिला वर्ल्ड कप तय समय पर होने की उम्मीद है और उनका मानना है कि उनकी टीम कम समय में ही इसकी तैयारी कर लेगी

By भाषा | Updated: June 5, 2020 09:31 IST

Open in App
ठळक मुद्देवर्ल्ड कप के बाद का ब्रेक बुरा नहीं था, मैंने इसका आनंद उठाया: मेग लैनिंगअगर कोरोना के कारण कम समय भी मिलता है तो हम कर लेंगे वर्ल्ड कप की तैयारी: लैनिंग

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप विजेता कप्तान मेग लैनिंग को उम्मीद है कि महिला वनडे विश्व कप अगले साल योजना के अनुसार चलेगा और उन्हें भरोसा है कि कोरोना वायरस के कारण लगे ब्रेक से उनकी तैयारी प्रभावित नहीं होंगी।

पचास ओवर का विश्व कप अगले साल न्यूजीलैंड में फरवरी-मार्च में होना तय है लेकिन कोविड-19 महामारी का असर अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जैसे टी20 पुरुष विश्व कप पड़ सकता है तो ऐसी अटकलें हैं कि इसका प्रभाव महिलाओं की प्रतियोगिता पर भी पड़ सकता है।

लैनिंग ने क्रिकेट डाट काम डाट एयू से कहा, ‘‘इस चरण पर हम सिर्फ यही उम्मीद लगा सकते हैं कि विश्व कप तय समय के अनुसार अगले साल की शुरूआत में होगा लेकिन हमें इंतजार करके देखना होगा कि यह कैसे होता है। हमारे पास एक योजना है लेकिन चीजें बहुत तेजी से बदल भी सकती हैं। ’

हम कम समय में ही कर लेंगे महिला वर्ल्ड कप की तैयारी: मेग लैनिंग

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा जो ग्रुप है, हम एक साथ काफी लंबे समय तक काफी क्रिकेट खेल चुके हैं और अगर हमें कोरोना वायरस के कारण तैयारी के लिये कम समय मिलता है तो भी हम विश्व कप के लिये तैयार रहेंगे, इसमें मुझे कोई शक नहीं है, हम ऐसा करने में कामयाब रहेंगे। ’’

इस 28 वर्षीय महिला बल्लेबाज ने कहा कि वह वर्तमान में क्रिकेट से ब्रेक का आनंद ले रही है और बिजनेस की डिग्री शुरू करने के अलावा अपने लेवल 3 कोचिंग बैज की दिशा में काम कर रही है।

उन्होंने कहा, 'वर्ल्ड कप से बाद का ब्रेक बहुत बुरा नहीं था। मैंने ब्रेक का आनंद लिया और घर पर कुछ समय बिताने का मौका मिला और उन सभी सामान्य चीजों को किया, जिन्हें आप यात्रा के दौरान भूल जाते हैं।'

लैनिंग ने कहा, 'मैंने आठ सप्ताह से क्रिकेट की गेंद को हिट नहीं किया है। कुछ समय हो चुका है, और मैं वर्ल्ड कप के बाद उस ब्रेक का इंतजार कर रही थी। मैं खुद को स्वस्थ रखने के लिए थोड़ा अभ्यास कर रही हूं लेकिन अब ट्रेनिंग में वापसी करना अच्छा है।'

टॅग्स :मेग लैनिंगऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमआईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या