INDvPAK: टी20 विश्वकप का आगाज हो चुका है। लेकिन क्रिकेट फैंस को इंतजार है 23 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान के मैच का। पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया जीत की तैयारी में जुट गई है। मैच से पहले भारतीय टीम ने शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में अपना पहला प्रशिक्षण सत्र शुरू किया।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने प्रतिष्ठित क्रिकेट मैदान में भारतीय टीम के ट्रेनिंग सेशन को साझा किया है। बीसीसीआई ने ट्विटर पर फोटो को शेयर करते हुए लिखा है, हम पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले अपने पहले प्रशिक्षण सत्र के लिए एमसीजी में हैं। एमसीजी ग्राउंड दुनिया में सबसे अधिक क्षमता वाला स्टेडियम था। इसी मैदान पर दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। भारतीय समय के अनुसार मैच दोपहर 1:30 बजे से प्रारंभ होगा।
रोहित शर्मा टी 20 विश्व कप में भारत के हालिया इतिहास को उलटने की उम्मीद कर रहे होंगे। क्योंकि साल 2021 में हुए टी20 विश्वकप में भारत अपने पहले दो मैचों में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार हार के बाद ग्रुप चरण में बाहर हो गया था। लेकिन पाकिस्तान का प्रदर्शन भारत से बेहतर रहा था।
हालांकि भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का इंतजार कर रहे फैंस को यहां एमसीजी मैदान में निराश होना पड़ सकता है। दरअसल 23 अक्टूबर को मेलबर्न में अच्छी बारिश होने की संभावना बताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार 70 प्रतिशत बारिश होने की उम्मीद है जो मैच के लिए बाधा बन सकती है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार.
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रउफ और शाहीन शाह अफरीदी.