गावस्कर को 29 अक्टूबर को हॉस्पिटलिटी बॉक्स सौंपेगा एमसीए

By भाषा | Updated: October 2, 2021 20:25 IST

Open in App

मुंबई, दो अक्टूबर मुंबई क्रिकेट संघ 29 अक्टूबर को वानखेड़े स्टेडियम का हॉस्पिटलिटी बॉक्स महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को सौंपेगा ।

यह फैसला शनिवार को एमसीए की शीर्ष परिषद की बैठक में लिया गया । इसमें यह भी तय किया गया कि उसी दिन ‘दिलीप वेंगसरकर नॉर्थ स्टैंड’ का भी उद्घाटन किया जायेगा ।

परिषद के एक सदस्य ने बताया ,‘‘ एमसीए 29 अक्टूबर को दिवंगत श्री माधव मंत्री के शताब्दी वर्ष पर एक कार्यक्रम रखेगा । इसी दिन सुनील गावस्कर को हॉस्पिटलिटी बॉक्स सौंपा जायेगा । वहीं दिलीप वेंगसरकर नॉर्थ स्टैंड का भी उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री शरद पवार और जी आर विश्वनाथ की मौजूदगी में होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या