कोरोना के चलते संकट में टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा, मार्नस लाबुशेन को सता रही चिंता

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा अक्टूबर में टी20 श्रृंखला के साथ शुरू होगा। इसका समापन चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला से होगा जो दिसंबर में शुरू होगी...

By भाषा | Published: May 04, 2020 3:46 PM

Open in App

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा नहीं करती है तो यह उनके और उनकी टीम के लिए ‘काफी निराशाजनक’ होगा।

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हालांकि अभी इस दौरे को लेकर स्थिति साफ नहीं है। इस महामारी पर नियंत्रण पाने को लेकर अनिश्चितता बरकरार है जिससे निपटने के लिए ऑस्ट्रेलिया और भारत में फिलहाल यात्रा प्रतिबंध लागू है ।

लाबुशेन ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में पूछे गये सवाल के जवाब में कहा, ‘‘इसका मतलब यह होगा कि हम क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे जो मेरे लिये, टीम के लिए और ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी हानिकारक होगा।’’

भारतीय दौरे के बीच में 18 अक्टूबर से शुरू होने वाला टी20 विश्व कप भी है लेकिन इस वैश्विक माहामारी के कारण उसका भविष्य भी अधर में है। ऑस्ट्रेलिया में हालांकि देशभर में लागू लॉकडाउन कोविड-19 से ग्रसित लोगों की संख्या में कमी आयी है।

देश में सिर्फ 6,800 लोगा इसके चपेट में आये है जिसमें से लगभग 100 की मौत हुई है। उन्होंने देश के स्वास्थ्यकर्मियों की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘उम्मीद हैं कि उनके अच्छें कार्यों से हम भारत की मेजबानी कर पायेंगे। भारतीय टीम तीन-चार या चार-पांच महीने बाद यहां आ सकती है।’’ पच्चीस साल के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ सब कुछ इतनी तेजी से बदल रहा कि कुछ अंदाज लगना मुश्किल है। उम्मीद है कि चीजें सही होगी।’’

टॅग्स :कोरोना वायरसमार्नस लाबुशेनभारत Vs ऑस्ट्रेलियाभारतीय क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या