Coronavirus: कोच मार्क बाउचर ने खिलाड़ियों की दी खास सलाह, कहा- 2 हफ्तों तक ना करें ये काम

इस समय पूरे विश्व में कोरोना वयारस का प्रकोप जारी है। इस बीमारी से अभी तक 7,000 जिंदगी जा चुकी हैं। भारत में अब तक इससे 3 लोगों की जान जा चुकी है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: March 17, 2020 19:34 IST2020-03-17T19:33:21+5:302020-03-17T19:34:07+5:30

Mark Boucher suggests switching off cell-phones after global lockdown due to COVID-19 | Coronavirus: कोच मार्क बाउचर ने खिलाड़ियों की दी खास सलाह, कहा- 2 हफ्तों तक ना करें ये काम

Coronavirus: कोच मार्क बाउचर ने खिलाड़ियों की दी खास सलाह, कहा- 2 हफ्तों तक ना करें ये काम

साउथ अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर और टीम के हेड कोच मार्क बाउचर ने कोरोना वायरस के चलते खिलाड़ियों को 2 हफ्तों तक फोन बंद रखने की सलाह दी है। साउथ अफ्रीकी टीम भारत दौरे के स्थगित होने के बाद स्वदेश पहुंच चुकी है।

मार्क बाउचर ने मंगलवार (17 मार्च) को ट्वीट किया, "इस वैश्विक बंद में जो एक चीज की कमी है वो है फोन। दो सप्ताह के लिए फोन बंद करने के बारे में क्या विचार है।"

इस समय पूरे विश्व में कोरोना वयारस का प्रकोप जारी है। इस बीमारी से अभी तक 7,000 जिंदगी जा चुकी हैं। भारत में अब तक इससे 3 लोगों की जान जा चुकी है।

बता दें कि दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम कोलकाता के रास्ते मंगलवार (17 मार्च) को अपने देश के लिए रवाना होगी। मेहमान टीम को भारत दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी थी, लेकिन कोराना वायरस के चलते ये टूर्नामेंट बीच में ही रद्द कर दिया गया। दोनों टीमों के बीच धर्मशाला में पहला वनडे बारिश के चलते धुल गया था।

भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में खेला जाना था लेकिन बारिश के कारण यह मैच नहीं हो सका था। इसके बाद लखनऊ में दूसरा वनडे 15 मार्च और तीसरा वनडे कोलकाता में 18 मार्च को खेला जाना था और कोरोनावायरस के कारण बाद में उसे भी रद्द कर दिया गया था।

Open in app