विश्व कप के बाद मंधाना को भारत का कप्तान बनाया जा सकता है: डब्ल्यूवी रमन

By भाषा | Updated: October 5, 2021 18:32 IST

Open in App

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर पूर्व कोच डब्ल्यूवी रमन ने मंगलवार को कहा कि आगामी महिला एकदिवसीय विश्व कप के बाद सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को भारतीय टीम की कमान सौंप देनी चाहिये।

पच्चीस साल की मंधाना 2013 में पदार्पण करने के बाद से टीम की अहम सदस्य है।

रमण ने यहां ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘कप्तानी का उम्र से कोई लेना-देना नहीं है लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि मंधाना कप्तान हो सकती हैं। वह खेल को अच्छे से समझती हैं। वह कई वर्षों से क्रिकेट खेल रही है।’’

रमण ने कहा कि विश्व कप में टीम का चाहे जैसा भी प्रदर्शन हो , टूर्नामेंट के बाद मंधाना को कप्तान बना देना चाहिये।

उन्होंने कहा, ‘‘ यह एक अच्छा समय हो सकता है और एक युवा क्रिकेटर को कप्तानी देने का मतलब है कि वह कुछ वर्षों तक टीम का नेतृत्व कर सकती है।’’

उन्होंने कहा , ‘‘ अभी कप्तान बदलने का सही समय नहीं है। हाल के दिनों में चाहे जो भी नतीजा रहा हो टीम को विश्व कप तक इंतजार करना चाहिये। विश्व कप में चाहे चाहे जो भी परिणाम रहे मुझे लगता है कि स्मृति को कप्तानी सौंप देनी चाहिये।’’

फिलहाल 38 साल की अनुभवी मिताली राज भारत की टेस्ट और एकदिवसीय टीम की कप्तान हैं, जबकि 32 वर्षीय हरमनप्रीत कौर टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम की प्रभारी हैं।

रमण के कोच रहते भारतीय टीम टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी। उनकी जगह इस साल रमेश पवार को टीम को कोच नियुक्त कर दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या