नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर पूर्व कोच डब्ल्यूवी रमन ने मंगलवार को कहा कि आगामी महिला एकदिवसीय विश्व कप के बाद सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को भारतीय टीम की कमान सौंप देनी चाहिये।
पच्चीस साल की मंधाना 2013 में पदार्पण करने के बाद से टीम की अहम सदस्य है।
रमण ने यहां ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘कप्तानी का उम्र से कोई लेना-देना नहीं है लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि मंधाना कप्तान हो सकती हैं। वह खेल को अच्छे से समझती हैं। वह कई वर्षों से क्रिकेट खेल रही है।’’
रमण ने कहा कि विश्व कप में टीम का चाहे जैसा भी प्रदर्शन हो , टूर्नामेंट के बाद मंधाना को कप्तान बना देना चाहिये।
उन्होंने कहा, ‘‘ यह एक अच्छा समय हो सकता है और एक युवा क्रिकेटर को कप्तानी देने का मतलब है कि वह कुछ वर्षों तक टीम का नेतृत्व कर सकती है।’’
उन्होंने कहा , ‘‘ अभी कप्तान बदलने का सही समय नहीं है। हाल के दिनों में चाहे जो भी नतीजा रहा हो टीम को विश्व कप तक इंतजार करना चाहिये। विश्व कप में चाहे जो भी परिणाम रहे, मुझे लगता है कि स्मृति को कप्तानी सौंप देनी चाहिये।’’
फिलहाल 38 साल की अनुभवी मिताली राज भारत की टेस्ट और एकदिवसीय टीम की कप्तान हैं, जबकि 32 वर्षीय हरमनप्रीत कौर टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम की प्रभारी हैं।
रमण के कोच रहते भारतीय टीम टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी। उनकी जगह हालांकि इस साल रमेश पवार को टीम को कोच नियुक्त कर दिया गया था।
भारत की मुख्य तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी अपने करियर के आखिरी पड़ाव में है और रमण को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में महिला टीम को मेघना सिंह जैसे और भी अच्छे तेज गेंदबाज मिलेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘ हमें तेज गेंदबाजों के लिए एक कार्यक्रम विकसित करने की जरूरत है। दरअसल, इस मुद्दे पर मेरी राहुल द्रविड़ से पहले भी चर्चा हुई थी। हम एक कार्यक्रम शुरू करने की योजना बना रहे थे जिसमें तीन तेज गेंदबाजी कोच को मैच देखकर प्रतिभा को परखना था। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘ यह चीजें लागू होती उससे पहले ही कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन हो गया।’’
पूर्व कोच ने कहा, ‘‘ यह देखकर अच्छा लगा कि पूजा वस्त्राकर दबाव बनाने में झूलन गोस्वामी की मदद कर रही है। टीम में मेघना सिंह भी है।’’
रमन ने कहा, ‘‘ मुझे विश्वास है कि द्रविड़ भविष्य में इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाएंगे। अगर यह हमारी योजना के अनुसार किया जाता है, तो तीन साल में हम कुछ तेज गेंदबाजों को उभरते हुए देख सकते हैं।’’
रमण का मानना था कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भारतीय टीम के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि विश्व कप के लिए उसकी तैयारी अच्छी है।
विश्व कप का आयोजन अगले साल मार्च-अप्रैल में न्यूजीलैंड में होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘ हाल के लय और इंग्लैंड तथा ऑस्ट्रेलिया में खेले गये मैचों को देखते हुए कहा जा सकता है कि वे विश्व कप के लिए अच्छी तरह से तैयार है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ टीम के पास मेघना सिंह और स्नेह राणा के रूप में दो ऐसे नये खिलाड़ी है जो दबाव झेलने में सक्षम है। ये विश्व कप की तरह बड़े टूर्नामेंट के लिए बहुत जरूरी है।’’
उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रही टी20 श्रृंखला के शेफाली वर्मा टीम के लिए बड़ा अंतर पैदा कर सकती है।
उन्होंने कहा, ‘‘ शेफाली एक बड़ी भूमिका निभाएगी क्योंकि वह अपने आक्रामक खेल से प्रतिद्वंद्वी टीम की मैच पर पकड़ कम कर सकती है। उसके पास प्रतिभ हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम लक्ष्य का पीछा करने के मामले में बेहतर नहीं है।’’
भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीमों के बीच खेली जाने वाली श्रृंखला का प्रसारण ‘सोनी सिक्स’ और ‘सोनी टेन 4’ पर होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।