मुंबई को जिता चुके 2 आईपीएल खिताब, महेला जयवर्धने बोले- टीम में अहंकारी खिलाड़ियों का होना नुकसानदायक नहीं

श्रीलंका के महान बल्लेबाज महेला जयवर्धने के मार्गदर्शन में मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले तीन चरण में से दो में खिताब अपने नाम किया है...

By भाषा | Published: May 02, 2020 5:00 PM

Open in App

श्रीलंका के महान बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने कहा कि टीम में अहंकार रखने वाले खिलाड़ियों का होना तब तक नुकसानदायक नहीं है, जब तक आप एक अच्छे माहौल में उनसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकलवा लेते हैं।

हाल के दिनों में जयवर्धने ने पहले कप्तान और फिर कोच के रूप में काफी सफलता प्राप्त की हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा अपने खिलाड़ियों का समर्थन किया है।

जयवर्धने से जब पूछा गया कि वह इन ‘अहंकार रखने वाले खिलाड़ियों’ को कैसे संभालते थे तो उन्होंने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘यह (अहंकार) होना अच्छा है। इसमें कुछ भी नुकसानदायक नहीं है। यह सिर्फ पहचानने और सुनिश्चित करने की बात है कि वे इसे कैसे आगे बढ़ायें। हर किसी को इस स्तर का होना चाहिए क्योंकि वे अच्छे खिलाड़ी हैं। इसलिये आप कोशिश करते हो कि वे खुद को साबित करें। आपको सिर्फ ऐसा करने की जरूरत होती है।’’

श्रीलंका के सबसे सफल कप्तानों में से एक जयवर्धने ने कहा, ‘‘यह सभी खिलाड़ियों से पेशेवर तरीके से और सम्मानजनक तरीके से बात करना होता है। यही टीम संस्कृति होती है जो आप बनाते हो। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक बार आप यह संस्कृति बनाते हो तो किसी एक के लिये इससे आगे जाना मुश्किल हो जाता है।’’

जयवर्धने ने कहा, ‘‘बाकी के खिलाड़ी उस व्यक्ति को ग्रुप स्तर से नीचे ले आयेंगे। अगर आपने ऐसा अच्छा माहौल नहीं बनाया है तो आपको समस्या हो सकती है क्योंकि इसमें कोई सीमायें नहीं होती।’’

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)मुंबई इंडियंसश्रीलंका क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या