इरफान पठान ने कर दिया खुलासा, ये है रोहित शर्मा-शिखर धवन की जोड़ी की सफलता का राज

इरफान पठान ने कहा कि दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे के खेल और क्षमताओं के बारे में जानते हैं और इससे काफी फर्क पड़ता है...

By भाषा | Updated: June 29, 2020 16:32 IST

Open in App

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने कहा कि शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी इसलिए सफल है क्योंकि दोनों एक दूसरे की मजबूत पक्ष के मुताबिक खेलते है। यह भारतीय सलामी जोड़ी 2013 से सीमित ओवरों के क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी कर रही है।

पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा, ‘‘हम जानते हैं कि शिखर बहुत खुलकर खेलते हैं। वह रोहित शर्मा को समय देते हैं। हम सभी जानते हैं कि कैसे रोहित शर्मा तेजी से आक्रामक रूख अख्तियार करने में सक्षम हैं, लेकिन उन्हें शुरुआत में समय चाहिए होता है।’’

पठान ने कहा, ‘‘क्रिकेट में आपको अपनी ताकत और कमजोरी को समझने के लिए दूसरे छोर पर किसी की जरूरत होती है। शिखर को पता है कि रोहित को शुरुआत में कुछ ओवरों की जरूरत होती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे समय मे शिखर जिम्मेदारी उठाते हैं और मुझे लगता है कि इस वजह से वह सफल भी हैं। जब गेंदबाजी के लिए स्पिनर आते हैं तब तक रोहित क्रीज पर जम चुके होते हैं और वह शिखर से सारी जिम्मेदारी अपने ऊपर ले लेते हैं।’’

रोहित और शिखर के नाम 16 शतकीय साझेदारी है और वे इस सूची में एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली हैं, जिनके नाम 21 शतकीय साझेदारी है।

टॅग्स :इरफान पठानरोहित शर्माभारतीय क्रिकेट टीमशिखर धवन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या