Lokmat Exclusive: धोनी की आलोचना से कोच रवि शास्त्री को आता है मजा, कोहली के बारे में कही ये बड़ी बात

भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने टीम के अनुभवी खिलाड़ी एमएस धोनी की निरंतर आलोचना को भारतीय टीम के लिए फायदेमंद बताया है।

By अयाज मेमन | Published: May 15, 2019 10:06 AM

Open in App
ठळक मुद्देक्रिकेट एक्सपर्ट अयाज मेमन ने टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री से विस्तार से चर्चा की।शास्त्री ने कहा जब लोग कहते हैं कि धोनी बीते दौर के खिलाड़ी बन गए तो बड़ा मजा आता है।भारतीय टीम 30 मई को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी।

भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने टीम के अनुभवी खिलाड़ी एमएस धोनी की निरंतर आलोचना को भारतीय टीम के लिए फायदेमंद बताया है। आईपीएल के बारहवें संस्करण के रोमांचक समापन के बाद अब सब की निगाहें आगामी विश्व कप पर टिक गई हैं। इंग्लैंड की मेजबानी में 30 मई से शुरू हो रहे इस महाकुंभ की तैयारी में सारी टीमें जुड़ चुकी हैं और 14 जुलाई को खेले जाने वाले फाइनल की दावेदारी पर कयास लगाए जाने लगे हैं।

धोनी की आलोचना से आता है मजा

भारतीय टीम की तैयारी को लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट अयाज मेमन ने अपने जमाने के धुरंधर क्रिकेटर और अनुभवी कोच रवि शास्त्री से विस्तार से चर्चा की। रवि शास्त्री की नजर में पूर्व कप्तान एमएस धोनी सबसे अहम खिलाड़ी हैं। इस बारे में उन्होंने कहा, 'बेशक, धोनी जैसे खिलाड़ी बिरले होते हैं। जब लोग कहते हैं कि धोनी बीते दौर के खिलाड़ी बन गए तो मुझे बड़ा मजा आता है, क्योंकि इसके बाद ही धोनी आलोचकों के मुंह बंद कर देते हैं। लिहाजा, मुझे लगता है कि धोनी की आलोचना ऐसे ही होती रहनी चाहिए।'

भारतीय क्रिकेट में धोनी के योगदान की चर्चा करते हुए भारतीय कोच ने कहा, 'अगले 30-40 वर्षों में धोनी जैसा क्रिकेटर नहीं मिलेगा। जब वह रिटायर होंगे तब लोगों की उनकी महत्ता का अंदाजा आएगा। वह सभी मोर्चों पर अपना योगदान दे चुके हैं। फिर भी क्रिकेट के प्रति उनका समर्पण गजब का है।'

तुरुप पत्ता साबित होंगे विराट

कप्तान विराट कोहली के बारे में पूछे जाने रवि शास्त्री कहते हैं, 'कोहली का अब तक क्रिकेट सफर गजब का रहा है। भारतीय टीम को पिछले कुछ वर्षों में मिली सफलता से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। लिहाजा मुझे कोहली के बारे में अलग कहने की जरूरत नहीं है। उनमें आगे अभी ढेर सारी क्रिकेट खेलनी है। लिहाजा उनसे शानदार क्रिकेट की उम्मीद की जा सकती है।'

केदार की चोट से चिंतित नहीं

आईपीएल के दौरान ऑलराउंडर केदार जाधव के चोटिल होने से भारतीय टीम में चिंता का वातावरण है। इस बारे में पूछे जाने पर रवि शास्त्री ने कहा, 'चिंता करने की जरूरत नहीं है। उनके कंधे में कोई फ्रैक्चर नहीं है। उनकी चोट ठीक होने में पर्याप्त समय है। 22 मई तक टीम में परिवर्तन संभव है। इसके बाद भी स्पर्धा दो सप्ताह के बाद प्रारंभ होगी।'

मजबूत होकर उतरेंगे हार्दिक-राहुल

विश्व कप के दौरान निगाहें हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल के प्रदर्शन पर टिकी होंगी। एक टीवी शो के दौरान आपत्तिजनक वक्तव्यों के चलते लगे अस्थाई बैन के बाद दोनों ने वापसी की है। शास्त्री पिछली बातों को अधिक तरजीह नहीं देना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'युवा होने के कारण कभी-कभी ऐसी गलतियां हो जाती हैं जिससे उन्हें सीखना चाहिए। मुझे लगता है कि इससे दोनों को मानसिक मजबूती मिली होगी।'

रवि शास्त्री ने कहा कि भारत के लिए विश्व कप बड़ी चुनौती होगी। लिहाजा, स्पर्धा में आगे बढ़ते हुए हम 'मैच दर मैच' ही सोचेंगे। सभी टीमें मजबूत हैं। किसी को भी कमजोर आंकना बड़ी भूल होगी। विजयी लय हासिल कर उसे कायम रखने की कोशिश करेंगे।

टॅग्स :रवि शास्त्रीएमएस धोनीविराट कोहलीआईसीसी वर्ल्ड कपहार्दिक पंड्याकेएल राहुलकेदार जाधवबीसीसीआईटीम इंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या