ब्रायन लारा ने खोला राज, बताया क्यों उनके लिए बाउंसर से बड़ा सिरदर्द थी 'गोल्फ की छोटी सी गेंद'

Brian Lara: वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज रहे ब्रायन लारा ने बताया है कि कैसे गोल्फ की एक छोटी सी गेंद उनके लिए सिरदर्द से कम नहीं हुआ करती थी

By भाषा | Published: November 07, 2018 12:23 PM

Open in App

बेंगलुरू, 06 नवंबर: ब्रायन लारा के लिये मूव करती या उछाल लेती गेंद कभी चिंता का विषय नहीं रही लेकिन अपने जमाने के विस्फोटक बल्लेबाज के लिये गोल्फ की छोटी सी गेंद किसी सरदर्द से कम नहीं है। 

लारा ने मंगलवार को कहा, 'हां, गोल्फ अजीब खेल है। मैं क्रिकेट की मूव करती या उछाल लेती गेंदों को खेलने में सक्षम हूं लेकिन ये छोटी सी गेंद ने शुरुआती वर्षों में मेरे लिये किसी सरदर्द से कम नहीं थी लेकिन इसने मुझे सिखाया कि गेंद पर नियंत्रण रखने के लिये कैसे अनुशासित होना है।' लारा ने 1994 में गोल्फ में हाथ आजमाना शुरू किया और उन्होंने वेस्टइंडीज में खिताब भी जीते हैं। जिन क्रिकेटरों ने गोल्फ में हाथ आजमाये उनके बारे में लारा ने कहा कि कपिल देव और जैक कैलिस का गोल्फ के प्रति प्यार जगजाहिर है जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में एक हैं। 

लारा ने कहा, 'हमने जैक कैलिस और कपिल देव के बारे में सुना है लेकिन मैंने रिकी पोंटिंग को सर्वश्रेष्ठ पाया। उनकी पुटिंग थोड़ी बेहतर है और इस मामले में वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं।'

उन्होंने अमेरिका के एक टूर्नामेंट में कपिल के साथ गोल्फ खेलने के अनुभव के बारे में भी बताया। लारा ने कहा, 'हम अमेरिका में एक टूर्नामेंट में खेल रहे थे। मेरा सामना अमेरिका के एमेच्योर से था। उसने मुझे हरा दिया। इसके बाद मैं कपिल के पास गया और मैंने कहा कि यह अमेरिकी खिलाड़ी अविश्वसनीय है।' 

उन्होंने कहा, 'कपिल ने मजाक उड़ाया और उसके खिलाफ खेलने के लिये चले गये। उन्होंने वापस लौटकर मुझे बताया कि उन्होंने अमेरिकी खिलाड़ी को हरा दिया है। वह कपिल थे एक मंझे हुए गोल्फर।' 

टॅग्स :ब्रायन लाराकपिल देवगोल्फ

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या