IND vs ENGLAND: 200 शिकार, बने 5वें गेंदबाज, सर जडेजा ने घर पर रचा इतिहास

IND vs ENGLAND: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज रवींद्र जडेजा ने अपने नाम एक और उपलब्धि दर्ज की है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में 200 विकेट लेने का इतिहास रच दिया है।

By धीरज मिश्रा | Published: February 17, 2024 02:57 PM2024-02-17T14:57:29+5:302024-02-17T14:59:32+5:30

Ravindra Jadeja completes 200 Test wickets india fifth bowler IND vs ENGLAND | IND vs ENGLAND: 200 शिकार, बने 5वें गेंदबाज, सर जडेजा ने घर पर रचा इतिहास

Photo credit twitter

googleNewsNext
Highlightsजडेजा ने तीसरे टेस्ट मैच में 200 विकेट लेने का इतिहास रच दियाभारत की जमीन पर 200 विकेट लेने वाले जडेजा पांचवें गेंदबाज बने हैंजडेजा ने अब तक 70 मैचों में 3003 रन बनाए हैं और 282 विकेट लिए हैं

IND vs ENGLAND: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज रवींद्र जडेजा ने अपने नाम एक और उपलब्धि दर्ज की है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में 200 विकेट लेने का इतिहास रच दिया है। भारत की जमीन पर 200 विकेट लेने वाले जडेजा पांचवें गेंदबाज बने हैं। उन्होंने यह कारनामा तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन के दूसरे सत्र में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को आउट करने के बाद किया।

जडेजा ने इस मैच में एक नया इतिहास भी अपने नाम किया है। वह टेस्ट में 3000 से अधिक रन और 250 से अधिक विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने 131 मैचों में 5248 रन के साथ 434 विकेट लिए। वहीं, अश्विन ने अब तक 98 मैचों में 3271 रन बनाए हैं और 500 विकेट अपने नाम किए हैं। जडेजा ने अब तक 70 मैचों में 3003 रन बनाए हैं और 282 विकेट लिए हैं।

भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

भारत की जमीन पर टेस्ट मैच में महान गेंदबाज अनिल कुंबले ने 350, रविचंद्रन अश्विन 347, हरभजन सिंह 265 और कपिल देव के 219 रन के बाद के बाद जडेजा ने 200 विकेट लिए।  


तीसरे टेस्ट मैच का हाल

तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में 10 विकेट खोकर 445 रन बनाए। वहीं, इंग्लैंड ने पहली पारी में 10 विकेट खोकर 319 रन बनाए। वहीं, भारत ने 124 रन की बढ़त ले ली। इंग्लैंड की ओर से 23 चौकों और दो छक्कों की मदद से 153 रन बनाने वाले बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट के अलावा कोई भी बल्लेबाज अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सका।

भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 21.1 ओवर के अपने स्पेल में 24 रन देकर चार विकेट हासिल किए। जडेजा के अलावा स्पिनर कुलदीप यादव ने 18 ओवर में 77 रन देकर दो विकेट हासिल किए। एक-एक विकेट जसप्रीत बुमराह और अश्विन ने अपने-अपने स्पैल में लिया। 

Open in app