किवी बल्लेबाज का धमाका, एक ओवर में 6 छक्के जड़ते हुए दोहराया युवराज का कारनामा, ठोक डाले 29 गेंदों में 70 रन

Leo Carter: न्यूजीलैंड के लियो कार्टर ने एक ओवर में 6 छक्के जड़ते हुए नया इतिहास रच दिया है, जानिए कहां किया ये कारनामा

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 5, 2020 14:04 IST2020-01-05T13:52:20+5:302020-01-05T14:04:56+5:30

Leo Carter hits 6 Sixes in an Over in New Zealand's Super Smash T20 match | किवी बल्लेबाज का धमाका, एक ओवर में 6 छक्के जड़ते हुए दोहराया युवराज का कारनामा, ठोक डाले 29 गेंदों में 70 रन

न्यूजीलैंड के किवी कार्टर ने टी20 मैच में एक ओवर में जड़ दिए 6 छक्के

Highlightsकिवी बल्लेबाज लियो कार्टर ने एक ओवर में जड़े 6 छक्केलियो कार्टर बने टी20 क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज लियो कार्टर छह गेंदों पर छह छक्के लगाने वाले दुनिया के कुल सातवें और टी20 क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले चौथे पुरुष क्रिकेटर बन गए हैं। कार्टर ने ये कारनामा सुपर स्मैश टूर्नामेंट के दौरान एक टी20 मैच में किया।

रविवार को खेले गए इस मैच में कार्टर ने कैंटबरी नाइट्स के लिए खेलते हुए पारी के 16वें ओवर में बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज एंटॉन डेवचिच के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के जड़ने का कमाल किया। 

कार्टर ने एक ओवर में छह छक्के जड़ते हुए दिलाई टीम को जीत

नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट के खिलाफ 220 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही नाइट्स की टीम कार्टर के धमाके से पहले तक मुकाबले में पिछड़ रही थी। 

उन्हें आखिरी 5 ओवरों में 64 रन की जरूरत थी। लेकिन कार्टर के धमाके की मदद से नाइट्स ने ये लक्ष्य 7 गेंदें बाकी रहते ही हासिल कर लिया।

कार्टर ने महज 29 गेंदों में 241.37 के स्ट्राइक रेट से 70 रन की नाबाद पारी खेल दी।

कार्टर बने एक ओवर में 6 छक्के जड़ने वाले सातवें बल्लेबाज

इसके साथ ही कार्टर, गैरी सोबर्स, हर्शल गिब्स, युवराज सिंह, रॉस व्हिटली और हजरातुल्लाह जजाई के बाद एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए।

इनमें से केवल गिब्स और युवराज सिंह ने ही ये कारनामा इंटरनेशनल क्रिकेट में किया है जबकि सोबर्स और शास्त्री ने प्रथम श्रेणी और कार्टर की तरह ही व्हिटली और जजाई ने भी टी20 मैच में किया है।

2017 में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी 6 गेंदों में छह छक्के लगाने का कमाल किया था, लेकिन वह एक इंटर-डिस्ट्रिक्ट मैच था। 

Open in app