विंडीज टीम से जुड़ा पाकिस्तान का यह दिग्गज गेंदबाज, मिली ये अहम जिम्मेदारी

अपनी कमजोर गेंदबाजी के कारण भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही विंडीज ने अपनी टीम को मजबूत बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है।

By सुमित राय | Updated: October 26, 2018 09:36 IST

Open in App

अपनी कमजोर गेंदबाजी के कारण भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही विंडीज ने अपनी टीम को मजबूत बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। विंडीज टीम ने पाकिस्तान के दिग्गज लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद को अपना सहायक कोच नियुक्त किया है। बता दें कि मुश्ताक अहमद अभी पाकिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में गेंदबाजी कोच थे, लेकिन उन्होंने अब इस करार को समाप्त कर दिया है और वह विंडीज टीम से जुड़ने वाले हैं।

मुश्ताक अहमद भारत दौरे पर ही विंडीज टीम से जुड़ने वाले थे, लेकिन वीजा कारणों से वो भारत नहीं आ पाए। मुश्ताक अब बांग्लादेश दौरे पर विंडीज टीम से जुड़ेंगे। बांग्लादेश दौरे पर वेस्टइंडीज की टीम दो टेस्ट और तीन वनडे के अलावा टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

मुश्ताक अहमद ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से खेलते हुए 52 टेस्ट मैचों में 185 विकेट अपने नाम किए हैं, वहीं 144 वनडे मैचों में 161 विकेट लिए हैं। मुश्ताक का इस वर्ष अप्रैल में एनएसीए के साथ अनुबंध में विस्तार हुआ था। वह इंग्लैंड और पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच भी रह चुके हैं।

इसके साथ ही विंडीज टीम के लिए एक और अच्छी खबर है कि तीसरे वनडे से पहले उसके नियमित कोच स्टुअर्ट लॉ भी टीम से जुड़ जाएंगे। स्टुअर्ट लॉ को हैदराबाद में भारत के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट में आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन की वजह से पहले दो वनडे मैचों से निलंबित कर दिया गया था। इसके अलावा उनकी मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया गया है और उन्हें तीन डिमेरिट पॉइंट दिए गए हैं।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजवेस्टइंडीजपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या