पैट कमिंस ने बताया शानदार टूर्नामेंट, कहा- टी20 विश्व कप स्थगित हुआ, तो आईपीएल का आयोजन करना सही

पैट कमिन्स को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 15.5 करोड़ रुपये की मोटी धनराशि में खरीदा है...

By भाषा | Updated: May 27, 2020 16:30 IST

Open in App

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिन्स ने बुधवार को कहा कि अगर कोविड-19 महामारी के कारण टी20 विश्व कप स्थगित होता है तो अक्टूबर में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन करना सही रहेगा।

ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि अगर ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप को स्थगित किया जाता है तो वैश्विक स्वास्थ्य समस्या के कारण स्थगित कर दिये गये आईपीएल को अक्टूबर-नवंबर में आयोजित किया जा सकता है।

कमिन्स ने पत्रकारों से कहा, ‘‘अगर इससे जगह बनती है तो आईपीएल को उसमें फिट करना सबसे अच्छा रहेगा। दुनिया भर में लाखों लोग उस टूर्नामेंट को देखते हैं। क्रिकेट के लंबे समय तक नहीं खेले जाने के बाद संभावना है कि दर्शकों की संख्या और अधिक होगी। मैं इस टूर्नामेंट का आयोजन क्यों चाहता हूं इसके कई कारण हैं लेकिन यह शानदार टूर्नामेंट है।’’

कमिन्स को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 15.5 करोड़ रुपये की मोटी धनराशि में खरीदा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) बोर्ड की गुरुवार को टेलीकांन्फ्रेंस के जरिये होने वाली बैठक में टी20 विश्व कप पर फैसला किया जाएगा।

टॅग्स :पैट कमिंसइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)कोरोना वायरसटी20ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या