SL vs BAN: लसिथ मलिंगा ने अपने आखिरी वनडे में किया कमाल, अनिल कुंबले को छोड़ा पीछे

Lasith Malinga: श्रीलंका के महान तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने अपने आखिरी वनडे मैच में 3 विकेट झटकते हुए श्रीलंका की जीत में अहम योगदान दिया

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: July 27, 2019 10:14 IST

Open in App
ठळक मुद्देलसिथ मलिंगा ने अपने आखिरी वनडे में 9.4 ओवर में 38 रन देकर झटके 3 विकेटलसिथ मलिंगा ने अपने आखिरी वनडे में विकेटों के मामले में अनिल कुंबले को छोड़ा पीछेमलिंगा ने अपने 15 साल लंबे वनडे करियर में 226 वनडे मैचों में लिए 339 विकेट

श्रीलंका के स्टार तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने शुक्रवार (26 जुलाई) को बांग्लादेश के खिलाफ कोलंबो में खेले गए वनडे मैच के साथ ही वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया। तीन मैचों की वनडे सीरीज के इस पहले मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 91 रन से हरा दिया। 

लसिथ मलिंगा ने अपने आखिरी वनडे में 38 रन देकर 3 विकेट झटके और श्रीलंका की जोरदार जीत से उनकी वनडे से विदाई यादगार बन गई। 

लसिथ मलिंगा ने अपने आखिरी वनडे में कुंबले को पीछे छोड़ा

अपने आखिरी वनडे मैच में भी मलिंगा ने कमाल किया। इस मैच में 3 विकेट झटकते हुए वह भारत के अनिल कुंबले को पीछे छोड़ते हुए वनडे क्रिकेट इतिहास में नौवें सबसे कामयाब गेंदबाज बन गए। 

मलिंगा ने इस मैच में तीन विकेट झटकते हुए 226 मैचों में कुल 339 विकेटों के साथ अपने वनडे करियर का समापन किया। अनिल कुंबले ने वनडे क्रिकेट में 337 विकेट लिए हैं। 

वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के ही महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम है, जिन्होंने 534 विकेट लिए हैं। 

वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाज 

मुथैया मुरलीधरन-534वसीम अकरम-502 वकार यूनिस-416 चमिंडा वास-400शाहिद अफरीदी- 395 शॉन पोलाक- 393  ग्लैन मैक्ग्रा- 381 ब्रेट ली- 380लसिथ मलिंगा- 338 अनिल कुंबले-337

श्रीलंका ने मलिंगा के आखिरी वनडे में हासिल की जोरदार जीत

श्रीलंका ने इस मैच में कुसल परेरा (111) के शतक की मदद से 50 ओवर में 8 विकेट पर 314 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में लसिथ मलिंगा ने ओपनरों तमीम इकबाल (0) और सौम्य सरकार (15) को बोल्ड करते हुए बांग्लादेशी को करारा झटका दिया, जिससे वह अंत तक नहीं उबर सका। बांग्लादेश 41.4 ओवरों में 233 रन बनाकर सिमट गया। 

बांग्लादेश के लिए मुशफिकुर रहीम (67) और सब्बीर रहमान (60) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। श्रीलंका के लिए लसिथ मलिंगा और नुवान प्रदीप ने 3-3 जबकि धनंजय डिसिल्वा ने दो विकेट झटके।

कई स्टार खिलाड़ियों ने मलिंगा को दी शुभकामनाएं

लसिथ मलिंगा के वनडे से रिटायरमेंट पर कई पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों ने एक शानदार करियर के लिए उन्हें बधाई है। सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, महेला जयवर्धने, मोहम्मद कैफ, सुरेश रैना, मुस्तफिजुर रहमान समेत कई पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों ने इस स्टार खिलाड़ी को एक महान तेज गेंदबाज बताते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

आईसीसी ने इस मैच के बाद मलिंगा और उनके परिवार की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाए दीं।

 

35 वर्षीय लसिथ मलिंगा ने अपने 15 साल लंबे वनडे करियर में 226 मैचों में 338 विकेट लिए, जबकि उन्होंने 2010 में 27 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने तक 30 टेस्ट में 101 विकेट लिए। 

टॅग्स :लसिथ मलिंगाअनिल कुंबलेश्रीलंका क्रिकेटबांग्लादेश क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या