कुमार संगकारा से 2011 वर्ल्ड कप फिक्सिंग मामले में 10 घंटे पूछताछ, लोगों ने 'प्रताड़ना' का आरोप लगाते हुए किया प्रदर्शन

Kumar Sangakkara: श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर कुमार संगकारा से पूर्व खेल मंत्री द्वारा लगाए गए 2011 वर्ल्ड कप फिक्सिंग मामले में 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ हुई है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 3, 2020 09:31 IST

Open in App
ठळक मुद्दे2011 वर्ल्ड कप फिक्सिंग मामले में पूर्व कप्तान कुमार संगकारा से करीब 10 घंटे हुई पूछताछइससे पहले इस विवाद को लेकर अरविंद डिसिल्वा और उपुल थरंगा से हो चुकी है पूछताछ

कोलंबो: श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने गुरुवार को विशेष जांच समिति को 10 घंटे तक बयान दर्ज कराए जो देश के पूर्व खेल मंत्री के इन आरोपों की जांच कर रही है कि भारत के खिलाफ टीम का 2011 विश्व कप फाइनल ‘कुछ पक्षों’ ने फिक्स किया था। पूर्व खेल मंत्री महिंदानंदा अलुथगामगे ने आरोप लगाए थे कि दो अप्रैल 2011 को खेला गया फाइनल फिक्स था। उन्होंने हालांकि इसके संदर्भ में कोई ठोस सबूत नहीं दिए।

इसके बाद श्रीलंका के खेल मंत्रालय ने जांच शुरू की। ‘न्यूजवायर.एलके’ के अनुसार विश्व कप 2011 फाइनल में श्रीलंका की कप्तानी करने वाले संगकारा ने 10 घंटे से अधिक समय तक अपना बयान दर्ज कराया। हालांकि उन्होंने क्या बयान दिया इसकी जानकारी नहीं मिली है।

संगकारा से 10 घंटे हुई पूछताछ, बोर्ड ऑफिस के बाहर लोगों का प्रदर्शन

वेबसाइट के अनुसार, ‘‘श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने खेल मंत्रालय के विशेष पुलिस जांच विभाग में लगभग 10 घंटे तक बयान दर्ज कराए। ’’ वेबसाइट के अनुसार इस दौरान युवाओं की पार्टी समागी थारुना बालावेगाया के सदस्य श्रीलंका क्रिकेट के कार्यालय के बाहर पोस्टर लेकर एकत्रित हुए और आरोप लगाने लगे कि इस दिग्गज क्रिकेटर को अधिकारी प्रताड़ित कर रहे हैं।'

2011 वर्ल्ड कप फिक्सिंग आरोपों की जांच के तहत इससे पहले 2011 में टीम के मुख्य चयनकर्ता और पूर्व कप्तान अरविंद डिसिल्वा से छह घंटे पूछताछ हुई थी, जबकि इसके बाद फाइनल में 2 रन बनाकर आउट होने वाले ओपनर उपुल थरंगा से भी बुधवार को पूछताछ की गई थी। 

कुमार संगकारा के नेतृत्व में श्रीलंकाई टीम 2011 का वर्ल्ड  कप फाइनल में पहले खेलते हुए 274 रन बनाने के बाद सचिन तेंदुलकर को सस्ते में आउट करके मजबूत स्थिति में दिख रही थी, लेकिन धोनी और गंभीर के दमदार अर्धशतकों की वजह से भारत से 6 विकेट से हार गई थी। इसके साथ ही धोनी की अगुवाई में भारत ने 1983 के बाद से 27 सालों में पहली बार वर्ल्ड कप जीत लिया था।

(PTI इनपुट्स के साथ)

टॅग्स :कुमार संगकाराश्रीलंका क्रिकेटश्रीलंका क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या