IND vs ENG, 1st ODI, England tour of India, 2021: भारत ने पहले वनडे में 66 रनों की जीत के साथ सीरीज का आगाज शानदार अंदाज में किया। भारत की इस जीत में क्रुणाल पंड्या और प्रसिद्ध कृष्णा ने अहम भूमिका निभाई। मैच के दौरान एक ऐसा मौका भी आया जब क्रुणाल पंड्या बेहद गुस्से में नजर आए। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टॉम कर्रन और पंड्या के बीच मैदान पर तीखी बहस हो गई।
दरअसल, क्रुणाल पंड्या ने जैसे ही अपना अर्धशतक पूरा किया तभी टॉम कर्रन से उनकी किसी बात को लेकर बहस हो गई। 49वें ओवर में पंड्या एक रन लेकर नॉन स्ट्राइक छोर पर पहुंचे और टॉम कर्रन ने उन्हें कुछ कहा। इसके बाद पंड्या भड़क गए और उनके पीछे चलने लगे, तभी अंपायर ने आकर उन्हें रोका। क्रुणाल पंड्या ने कर्रन की शिकायत अंपायर से की। फिर अंपायर ने मामले को शांत कराया।
क्रुणाल पंड्या ने खेली डेब्यू मैच में सबसे तेज अर्धशतकीय पारी
क्रुणाल पंड्या इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू मैच में सबसे तेज अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद अपने पिता की याद में भावुक हो गये। पंड्या के पिता का इस साल जनवरी में दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ था। तीस साल के कृणाल को मैच से पहले उनके छोटे भाई हरफनामौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने भारतीय टीम की कैप दी। कृणाल ने महज 26 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर डेब्यू मैच में सबसे तेज 50 रन पूरा करने के मामले में न्यूजीलैंड के जॉन मौरिस (35 गेंद) का रिकॉर्ड तोड़ा।
अर्धशतक लगाने के बाद भावुक नजर आए क्रुणाल
कृणाल 31 गेंद में नाबाद 58 रन की पारी के बाद भावुक हो गये। अपनी पारी में सात चौके और दो छकके लगाने वाले इस बल्लेबाज ने नम आंखों के साथ कहा कि यह मेरे पिता के लिए है। इसके बाद हार्दिक ने उन्हें गले लगा लिया। कृणाल के लिए पिछले तीन महीने काफी उतार-चढाव भरे रहे है। इस साल जनवरी में सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राफी से पहले टीम शिविर उनके साथी खिलाड़ी दीपक हुड्डा ने उन पर बुरा व्यवहार करने का आरोप लगाया और फिर टीम शिविर छोड़ दिया।