IPL 2020, KKR vs MI, 5th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में पांचवां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला गया, जिसमें मुंबई ने 49 रन से जीत दर्ज की।
मुकाबले में टॉस पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए। इसके जवाब में केकेआर 9 विकेट खोकर सिर्फ 146 रन ही बना सका।
रोहित शर्मा-सूर्यकुमार यादव के बीच शानदार साझेदारी
पहले बैटिंग करते हुए मुंबई को महज 8 के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (1) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव के साथ दूसरे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की। सूर्यकुमार यादव 28 गेंदों में 5 बाउंड्री की मदद से 47 रन बनाकर आउट हुए।
केकेआर को 196 रन का टारगेट
इसके बाद रोहित शर्मा ने मोर्चा संभाला और 54 गेंदों में 6 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 80 रन बनाए। उनके अलावा सौरभ तिवारी ने 21, जबकि हार्दिक पंड्या ने 18 रन टीम के लिए जुटाए। विपक्षी टीम की ओर से शिवम मावी ने 2, जबकि सुनील नरेन और आंद्रे रसेल ने 1-1 शिकार किए।
केकेआर को जल्द लगे झटके
टारगेट का पीछा करते हुए केकेआर को शुभमन गिल (7) और सुनील नरेन (9) के रूप में दो झटके लगे। इसके बाद कप्तान दिनेश कार्तिक ने नितीश राणा के साथ तीसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की। कार्तिक 30, जबकि राणा 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
मुंबई ने 49 रन से जीता मैच
हालांकि पैट कमिंस ने 12 गेंदों में तेजतर्रार 33 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। मुंबई की तरफ से ट्रेंट बोल्ट, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह और राहुल चाहर को 2-2 सफलता हाथ लगी।
दोनों टीमें-
कोलकाता नाइट राइडर्स: सुनील नरेन, शुभमन गिल, नितीश राणा, इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर/कप्तान), निखिल नाइक, पैट कमिंस, कुलदीप यादव, संदीप वॉरियर, शिवम मावी।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बाउल्ट, जसप्रीत बुमराह।