RCB vs KKR: कोहली पर भारी पड़े नीतीश राणा, केकेआर को मिली 21 रन से जीत

आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 200 रन बनाए। जवाब में आरसीबी 20 ओवर मे 8 विकेट के नुकसान पर 179 रन ही बना सकी।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: April 26, 2023 23:14 IST

Open in App
ठळक मुद्देकेकेआर ने आरसीबी से जीता अहम मुकाबलाविराट कोहली ने लगाया अर्धशतक, बनाए 54 रनकोलकाता ने बनाए थे 20 ओवर में 5 विकेट पर 200 रन

Royal Challengers Bangalore vs Kolkata Knight Riders: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का 36वां मैच बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। अहम मुकाबले में केकेआर ने आरसीबी को 21 रन से हरा दिया। कोलकाता नाइट राइडर्स के 20 ओवर में 5 विकेट पर 200 रन के जवाब में आरसीबी 20 ओवर मे 8 विकेट के नुकसान पर 179  रन ही बना सकी। इस मैच में आरसीबी के लिए फाफ डू प्लेसी एक बार फिर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेले और कप्तानी कोहली ने की। 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए पारी की शुरुआत कोहली और फाफ डू प्लेसीस ने की। आरसीबी को को तीसरे ओवर में 31 के स्कोर पर पहला झटका लगा। लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने फाफ डुप्लेसिस को रिंकू सिंह के हाथों कैच कराया। वह सात गेंदों में 17 रन बना सके। नंबर तीन पर आए शाहबाज पांच गेंदों में दो रन बना सके। सुयश ने अपने लगातार दूसरे ओवर में दूसरा विकेट लिया। इसके बाद 58 के स्कोर पर बैंगलोर को तीसरा झटका लगा। वरुण चक्रवर्ती ने ग्लेन मैक्सवेल को डेविड वीज के हाथों कैच कराया। वह चार गेंदों में पांच रन बना सके।

बैंगलोर को 113 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। वरुण चक्रवर्ती ने महिपाल लोमरोर को रसेल के हाथों कैच कराया। लोमरोर 18 गेंदों में 34 रन बना सके। केकेआर के सबसे बड़ी सफलता विराट कोहली के रूप में मिली। 13वें ओवर में 115 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। आंद्रे रसेल ने विराट कोहली को वेंकटेश अय्यर के हाथों कैच कराया। वह 37 गेंदों में छह चौके की मदद से 54 रन बनाकर आउट हुए। 

इससे पहले आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 200 रन बनाए। केकेआर की ओर से जेसन रॉय ने 29 गेंद में 56, एन जगदीशन ने 29 गेंद में 27, वेंकटेश अय्यर ने 26 गेंद में 31 और नितीश राणा ने 21 गेंद में 48 रन बनाए। रिंकू सिंह 10 गेंद में 18 और डेविड विसे 3 गेंद में 12 रन बनाकर नाबाद रहे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से वानिंदु हसरंगा ने 24 रन और विजय कुमार वैसाख ने 41 रन देकर 2-2 विकेट लिए। सिराज ने 33 रन देकर एक विकेट लिया।

ऐसी थी दोनों टीमों की प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली (c), शाहबाज़ अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (w), सुयश प्रभुदेसाई, वानिन्दु हसरंगा, डेविड विली, विजयकुमार वैशाक, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज

कोलकाता नाइट राइडर्स- एन जगदीसन (डब्ल्यू), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (सी), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, डेविड विसे, वैभव अरोड़ा, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

टॅग्स :आईपीएल 2023KKRविराट कोहलीनीतीश राणाNitish Rana
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या