कोहली टी20 क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बने

By भाषा | Updated: September 26, 2021 20:21 IST

Open in App

दुबई, 26 सितंबर विराट कोहली क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 में 10,000 रन बनाने वाले दुनिया के पांचवें और भारत के पहले बल्लेबाज बन गये।

कोहली ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की तरफ से मुंबई इंडियन्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। आरसीबी के कप्तान को इस मुकाम पर पहुंचने के लिये केवल 13 रन की जरूरत थी और उन्होंने जसप्रीत बुमराह पर छक्का जड़कर 10,000वां रन बनाया।

आईपीएल के बाद आरसीबी और अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप के बाद इस प्रारूप में भारतीय कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर चुके कोहली जल्द ही सर्वाधिक टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गये। उन्होंने डेविड वार्नर (10,019) को पीछे छोड़ा।

कोहली से अधिक रन अब वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (14,275) और कीरोन पोलार्ड (11,195) तथा पाकिस्तान के शोएब मलिक (10,808) के नाम पर दर्ज हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या