हार्दिक पंड्या और केएल राहुल ने कोहली को बताया सचिन से बेहतर बल्लेबाज, फिर फैंस ने किये मजेदार कमेंट्स

सचिन और कोहली में बेहतर कौन है, ये बहस पिछले कुछ सालों से लगातार हो रही है। सचिन के नाम वर्ल्ड क्रिकेट में 100 शतक हैं।

By विनीत कुमार | Published: January 07, 2019 6:05 AM

Open in App

सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में से बेहतर कौन है, यह बहस एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल, टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और बल्लेबाज केएल राहुल ने विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर से बेहतर बताया है।

टीवी के जाने-माने चैट शो 'कॉफी विद करण' में एक सवाल पर दोनों ने कहा कि उनके विचार में कोहली बेहतर हैं। हालांकि, दोनों के बयानों के बाद कई क्रिकेट फैंस ने इससे असहमति जताई है। सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर इनके जवाबों का मजाक उड़ाया है। 

एक यूजर ने लिखा, 'कॉफी विद करण में केएल राहुल और पंड्या ने विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर से बेहतर बताया है। मैं उनसे सहमति रखता हूं। मुझे भी लगता है कि कपिल देव से बेहतर ऑलराउंडर पंड्या हैं और बतौर ओपनर केएल राहुल भी वीरेंद्र सहवाग से बेहतर हैं।'        

वैसे, सचिन और कोहली में बेहतर कौन है, ये बहस पिछले कुछ सालों से लगातार जारी है। सचिन के नाम वर्ल्ड क्रिकेट में कुल 100 शतक हैं। उन्होंने 200 टेस्ट में 15921 रन जबकि 463 वनडे मैचों में 18426 रन बनाये हैं। यही नहीं, सचिन वनडे में दोहरा शतक जमाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी हैं। सचिन ने वनडे में 49 और टेस्ट मैचों में 51 शतक जमाये हैं। 

वहीं, कोहली ने 76 टेस्ट और 216 वनडे मैच खेले हैं। कोहली के नाम 77 टेस्ट में 25 शतक हैं और उन्होंने 6613 रन बनाये हैं। वहीं, उनके नाम 216 वनडे में 38 शतकों की बदौलत 10232 रन हैं। 

बहरहाल, इसी शो में एक मौके राहुल और पंड्या से जब कोहली और महेंद्र सिंह धोनी में से बेहतर कप्तान के बारे में पूछा गया तो दोनों ने धोनी का नाम लिया। पंड्या ने कहा, ‘धोनी क्योंकि मैंने डेब्यू उनकी कप्तानी में ही किया था। वह शानदार हैं।’ वहीं, राहुल ने कहा, ‘अगर उपलब्धियों की बात करें तो कोई शक नहीं वे धोनी हैं।’

टॅग्स :कॉफ़ी विद करणकेएल राहुलहार्दिक पंड्यासचिन तेंदुलकरविराट कोहलीकरण जौहर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या