जानिए कैसे कोबो ब्रायंट की मौत ने बदल दिया जिंदगी के प्रति विराट कोहली का नजरिया

पिछले महीने 41 साल के ब्रायंट और उनकी 13 वर्षीय बेटी गियाना सहित सात लोगों की हेलीकाप्टर दुर्घटना में मौत हो गयी थी।

By भाषा | Updated: February 4, 2020 15:56 IST

Open in App

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को कहा कि एनबीए के दिग्गज कोबे ब्रायंट की हेलीकाप्टर दुर्घटना में हुई मौत ने उनके लिए जिंदगी के मायने बदल दिये हैं। दो बार के ओलंपिक चैम्पियन ब्रायंट को बास्केटबाल के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक माना जाता है।

पिछले महीने 41 साल के ब्रायंट और उनकी 13 वर्षीय बेटी गियाना सहित सात लोगों की हेलीकाप्टर दुर्घटना में मौत हो गयी थी। कोहली ने मंगलवार को कहा, ‘‘ सबसे पहले तो यह हर किसी को स्तब्ध करने वाली खबर थी। मैं उन्हें खेलते देखते हुए बड़ा हुआ हूं, लेकिन कोई ऐसा हो जिसका आप अनुसरण करते हैं उसकी मौत हो तो आपके लिए जिंदगी का नजरिया बदल जाता है।’’

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘आखिर में जिंदगी काफी अस्थिर हो सकती है। यह बहुत अप्रत्याशित है। कई बार हम दबाव में होते हैं कि कल क्या करना है और ऐसे में आज जिंदगी का लुत्फ उठाना भूल जाते हैं। हमारे पास जो भी है उसकी सराहना की जानी चाहिए और उसका आभारी होना चाहिए।’’

टॅग्स :कोबे ब्रायंटविराट कोहलीभारतीय क्रिकेट टीमबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या