विश्व कप से पहले केएल राहुल ने कर दिया खुलासा, बताया कौन सा गेंदबाज है सबसे मुश्किल

केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू श्रृंखला से विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला और फिर न्यूजीलैंड दौरे में भी यह भूमिका निभायी...

By भाषा | Published: May 11, 2020 8:18 AM

Open in App

विकेटकीपिंग उनकी मुख्य भूमिका नहीं है लेकिन पिछले कुछ समय से केएल राहुल ने सीमित ओवरों के प्रारूप में इसका भरपूर लुत्फ उठाना शुरू कर दिया है और उनकी नजर में जसप्रीत बुमराह के सामने विकेट के पीछे खड़े होना सबसे मुश्किल है।

राहुल ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल पर सवाल जवाब सत्र के दौरान कहा, ‘‘विकेटकीपिंग का भरपूर लुत्फ उठा रहा हूं। वह गेंदबाज जिसके सामने विकेटकीपिंग करना सबसे मुश्किल है, जसप्रीत बुमराह हैं।’’ राहुल अब तक भारत की तरफ से 36 टेस्ट, 32 वनडे ओर 42 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुके हैं।

राहुल ने कहा कि आईपीएल 2016 में रायल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की तरफ से खेलना उनके करियर के लिये महत्वपूर्ण रहा। उन्होंने कहा, ‘‘यह आरसीबी के साथ 2016 का सत्र था जो मेरे करियर के लिये महत्वपूर्ण साबित हुआ क्योंकि लोगों ने सीमित ओवरों की क्रिकेट में भी मेरी क्षमता देखी।’’

आरसीबी की तरफ से क्रिस गेल के साथ ड्रेसिंग रूम साझा कर चुके राहुल ने कहा कि यह कैरेबियाई बल्लेबाज स्मार्ट क्रिकेटर है। उन्होंने कहा, ‘‘बल्लेबाजी जोड़ीदार के रूप में वह लाजवाब हैं। मैं गेल से पहली बार तब मिला जब मैं आरसीबी में था। क्रिस के साथ मेरी सबसे अच्छी बातचीत क्रीज पर होती थी। वह स्मार्ट क्रिकेटर हैं और अपने खेल की योजना बनाते हैं। उनका टीम में होना शानदार था और वह यहां तक कि युवाओं के साथ भी दोस्ताना रवैया रखते हैं।’’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिसंबर 2014 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले राहुल ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी से टेस्ट कैप हासिल करना विशेष अहसास था। उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे लिये विशेष और भावनात्मक क्षण था। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे उस श्रृंखला में खेलने का मौका मिलेगा और धोनी से कैप हासिल करना विशेष अहसास था।’’

टॅग्स :केएल राहुलजसप्रीत बुमराहभारतीय क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या