किंग्स इलेवन पंजाब इस साल के आईपीएल सीजन में बदले हुए नाम के साथ नजर आ सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्रेंचाइजी की सह-मालकिन प्रीति जिंटा ने बीसीसीआई के सामने टीम का नाम बदलने की गुजारिश की है। बीसीसीआई के एक अधिकारी के अनुसार ने प्रीति जिंटा ने अमेरिका के एनबीए और मेजर लीग बेसबॉल का उदाहरण देते हुए कहा है कि जिस तरह वहां नाम बदलने की इजाजत टीमों को मिलती है, वैसा ही आईपीएल में भी किया जाए।
बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब ने अभी तक आईपीएल का कोई भी खिताब नहीं जीता है। हालांकि, इस बार पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की अगुवाई में टीम नए अवतार के साथ उतर रही है।
किंग्स इलेवन ने इस बार के लिए स्टार खिलाड़ियों जैसे रविचंद्रन अश्विन, लोकेश राहुल, करुण नायर, युवराज सिंह और मयंक अग्रवाल को खरीदा है। वहीं, अक्षर पटेल को रिटेन किया था। माना जा रहा है कि अश्विन को बतौर कप्तान टीम की कमान दी जा सकती है। किंग्स इलेवन ने ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच और एंड्रियू टाई समेत नीलामी के आखिरी क्षणों में वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल को भी खरीदा।
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम: लोकेश राहुल, रविचंद्रन अश्निन, एंड्रियू टाइ, अक्षर पटेल, ऐरॉन फिंच, मार्कस स्टोइनिस, करुण नायर, मुजीब जरदान, अकिंत सिंह राजपूत, डेविड मिलर, मोहित शर्मा, बरिंदर सिंह शरण, युवराज सिंह, क्रिस गेल, बेन ड्वॉर्सुइस, अक्षदीप नाथ, मनोज तिवारी, मंजूर डार, प्रदीप साहु, मयंक डागर।