केविन पीटरसन ने क्रिकेट को कहा अलविदा, सोशल मीडिया पर शेयर किया इमोशनल संदेश

Kevin Pietersen: केविन पीटरसन ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, सोशल मीडिया पर की घोषणा

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 18, 2018 12:14 IST

Open in App

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। पीटरसन ने सोशल मीडिया पर शेयर किए संदेश में लिखा, 'बूट्स अप, थैक्यू।' 30 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले केविन पीटरसन को उनके समय के सबसे बेहतरीन और आक्रामक क्रिकेटरों में से एक माना जाता है। 

दक्षिण अफ्रीका में जन्मे और इंग्लैंग के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले पीटरसन का करियर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के साथ विवादों की वजह से समय से पहले ही खत्म हो गया और वह पिछले कई सालों से इंग्लैंड की टीम से बाहर थे। 

पीटरसन ने शुक्रवार और शनिवार को कई ट्वीट करते हुए अपने संन्यास की घोषणा की। एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'अभी मुझे बताया गया कि मैंने अपने प्रोफेशनल करियर में 30 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाए हैं, 152 हाफ सेंचुरी और 68 सेंचुरी, समय आगे बढ़ने का है।' 

इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट्स में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे केविन पीटरसन ने इंग्लैंड को चार एशेज सीरीज में जीत दिलाई और अपने 104 टेस्ट के करियर में 8181 रन बनाए। 

37 वर्षीय पीटरसन ने अपना आखिरी प्रोफेशनल मैच पिछले साल के मध्य में सरे के लिए खेला था। उन्होंने इस साल जनवरी में बिग बैश लीग को अलविदा कहा था। पीटरसन पाकिस्तान सुपर लीग की टीम क्वैटा ग्लैडिएटर्स के साथ वापस क्रिकेट के मैदान पर लौटे थे। लेकिन इस लीग के फाइनल से पहले ही उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी। 

क्वैटा ग्लैडिटएर्स ने भी ट्वीट करके पीटरसन को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। क्वैटा ने लिखा है, 'आपकी कमी खलेगी केविन पीटरसन, महान करियर!!! शुक्रिया, काश कि आप फाइनल तक हमारे साथ रुकते, लेकिन हम आपके निर्णय का सम्मान करते हैं।' 

केविन पीटरसन ने अपने इंटरनेशनल करियर में इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट में 23 शतक और 35 अर्धशतक की मदद से 8181 रन, 136 वनडे में 9 शतक और 25 अर्धशतक की मदद से 4440 रन और 37 टी20 इंटरनेशन में 7 अर्धशतकों की मदद से 1176 रन बनाए।

टॅग्स :केविन पीटरसनक्रिकेटरिटायरमेंट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या