हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा के कप्तान होंगे केदार देवधर

By भाषा | Updated: November 28, 2021 19:27 IST

Open in App

वडोदरा, 28 नवंबर अनुभवी बल्लेबाज केदार देवधर आगामी विजय हमारे ट्रॉफी में बड़ौदा टीम के कप्तान होंगे जबकि भार्गव भट उपकप्तान रहेंगे ।

बड़ौदा क्रिकेट संघ के सचिव अजित लेले ने इसकी पुष्टि की । उन्होंने कहा कि चयन समिति ने यह फैसला लिया है ।

दाहिने हाथ के बल्लेबाज देवधर ने 73 लिस्ट ए मैच खेलकर 2402 रन बनाये हैं ।

इससे एक दिन पहले भारत के हरफनमौला कृणाल पंड्या ने बड़ौदा की कप्तानी छोड़ दी चूंकि उनकी टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी थी ।

हजारे ट्रॉफी के मैच आठ दिसंबर से शुरू होंगे । बड़ौदा को एलीट ग्रुप बी में तमिलनाडु, मुंबई , बंगाल, कर्नाटक और पुडुच्चेरी के साथ रखा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या