Karuna Jain: टीम इंडिया की पूर्व विकेटकीपर ने लिया संन्यास, 5 टेस्ट, 44 वनडे और नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, कुल 1191 रन, देखें आंकड़े

Karuna Jain: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व विकेटकीपर करुणा जैन ने रविवार को खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की।

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 24, 2022 6:35 PM

Open in App
ठळक मुद्देमहिला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में करुणा के नाम आठ अर्द्धशतक और एक शतक है।करियर में भारत, कर्नाटक, पुड्डुचेरी और दक्षिण क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। करुणा ने पांच टेस्ट मैच में 195 रन बनाए जबकि इस दौरान 40 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा।

Karuna Jain: भारतीय क्रिकेटर करुणा जैन ने रविवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी। बेंगलुरु की 36 वर्षीय बल्लेबाज विकेटकीपर ने बयान में उन सभी को धन्यवाद दिया, जो उनकी क्रिकेट यात्रा का हिस्सा रहे हैं और उन्हें खेल के बारे में कुछ अलग सिखाया।

उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए एक अविश्वसनीय यात्रा रही है और यह उन सभी के बिना संभव नहीं होता, जिन्होंने मेरे उतार-चढ़ाव के दौरान मेरा साथ दिया।" महिला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में करुणा के नाम आठ अर्द्धशतक और एक शतक है।

करुणा ने बयान में कहा, ‘‘काफी खुशनुमा और संतुष्ट अहसास के साथ मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा करती हूं और खेल को वापस कुछ योगदान देने को लेकर उत्सुक हूं।’’ बेंगलुरु में जन्मी 36 साल की करुणा ने अपने करियर में भारत, कर्नाटक, पुड्डुचेरी और दक्षिण क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। करुणा ने पांच टेस्ट मैच में 195 रन बनाए जबकि इस दौरान 40 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा।

उन्होंने नवंबर 2005 में दिल्ली में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट पदार्पण किया। उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट अगस्त 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्म्सले में खेला था। करुणा ने 44 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और एक शतक तथा नौ अर्धशतक की मदद से 987 रन बनाए। इस प्रारूप में 103 रन उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर रहा।

उन्होंने 2004 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इस प्रारूप में पदार्पण किया और 50 ओवर का अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 2014 में खेला। उन्होंने अपने पदार्पण मैच में 64 रन बनाए थे। करुणा ने नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और इस प्रारूप में भी भारत के लिए अंतिम मैच 2014 में ही खेला।

उन्होंने अपना टी20 पदार्पण पाकिस्तान के खिलाफ किया। करुणा ने अपने टेस्ट करियर में 17 शिकार किए जो अंजू जैन के 23 शिकार के बाद भारत की किसी महिला विकेटकीपर का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टी20 प्रारूप में क्रमश: 58 और 12 शिकार किए। करुणा ने अपने सभी कोच और टीम के साथियों का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस मौके पर उन सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं जो शुरुआत से ही मेरे क्रिकेट सफर का हिस्सा रहे जिसमें मेरे कोच, सहयोगी स्टाफ और टीम के मेरे साथी शामिल हैं।’’ करुणा ने कहा, ‘‘इनमें से प्रत्येक ने मुझे खेल और जीवन के बारे में कुछ अलग सिखाया और मैं वह खिलाड़ी तथा इंसान बनी जो आज हूं।’’ करुणा ने सहयोग और बलिदान के लिए अपने परिवार का आभार जताने के अलावा भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई), एयर इंडिया, कर्नाटक और पड्डुचेरी को समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। 

टॅग्स :टीम इंडियाकर्नाटकबीसीसीआई
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या