उमर अकमल पर 3 साल का बैन, भाई कामरान ने दी भारतीय खिलाड़ियों से सीख लेने की नसीहत

पीसीबी ने उमर अकमल पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों में तीन साल का प्रतिबंध लगा दिया है। पीसीबी ने उनके खिलाफ जांच शुरू करने के कारणों का खुलासा नहीं किया लेकिन उन पर बोर्ड की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता की धारा 2.4.4 के तहत फरवरी में हुए दो मामलों के तहत आरोप लगाए गए हैं...

By भाषा | Published: April 29, 2020 2:00 PM

Open in App

पाकिस्तानी टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर कामरान अकमल को लगता है कि तीन साल का प्रतिबंध झेल रहे उनके छोटे भाई उमर अकमल को सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के मैदान के अंदर और बाहर के आचरण से सीख लेनी चाहिए।

उमर पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पाकिस्तान सुपर लीग से पहले भ्रष्ट संपर्कों की जानकारी नहीं देने के लिये तीन साल का प्रतिबंध लगाया है। कामरान ने ‘काउ कॉर्नर क्रॉनिकल्स’ कार्यक्रम में कहा, ‘‘मेरी उमर को सलाह है कि उसे सीख लेनी चाहिए। अगर उसने गलती की है तो उसे दूसरों से सीखना चाहिए। वह अभी युवा है। जिंदगी में कई विपरीत परिस्थितियां आती हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन उसे विराट कोहली से जरूर सीख लेनी चाहिए। आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के शुरुआती दिनों में विराट अलग तरह का इंसान था और इसके बाद उसने अपना रवैया बदला। देखो वह कैसे विश्व का नंबर एक बल्लेबाज बना।’’

कामरान ने कहा कि उनका छोटा भाई तेंदुलकर और धोनी के व्यवहार से भी सीख ले सकता है जो हमेशा विवादों से दूर रहे। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा खुद का बाबर आजम है जो अभी दुनिया के शीर्ष तीन बल्लेबाजों में शामिल है। दूसरा उदाहरण धोनी का है। देखिये कि किस तरह से उसने अपनी टीम की अगुवाई की। सचिन पाजी हैं जो हमेशा विवादों से दूर रहे। हमारे सामने ये शानदार उदाहरण हैं।’’

कामरान ने कहा, ‘‘हमें उनके आचरण पर ध्यान देकर उनसे सीखना चाहिए। वे केवल खेल पर ध्यान देते हैं। मैदान के बाहर प्रशंसकों के साथ उनका व्यवहार बहुत अच्छा रहा है और वे खेल के शानदार दूत हैं। हम उनका अनुसरण करके फायदे में ही रहेंगे।’’ कामरान ने कहा कि उनके छोटे भाई को कड़ी सजा दी गयी जबकि इसी तरह के अपराध के लिये दूसरों को कम सजा दी गयी थी।

टॅग्स :उमर अकमलकामरान अकमलपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीमसचिन तेंदुलकरविराट कोहलीएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या