SA vs WI 2023: 94 रन देकर 8 विकेट, वेस्टइंडीज खिलाड़ी रन को तरसे, आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 100 विकेट पूरे, यहां देखें टॉप 5 लिस्ट

South Africa vs West Indies 2023: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (50 रन देकर छह विकेट) के शानदार प्रदर्शन से वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में तीसरे दिन 87 रन से शिकस्त दी।

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 3, 2023 03:55 PM2023-03-03T15:55:26+5:302023-03-03T15:56:14+5:30

Kagiso Rabada South Africa vs West Indies 2023 South Africa won 87 runs Kagiso Rabada 8 wickets for 94 runs 100 wickets in the ICC World Test Championship see top 5 list | SA vs WI 2023: 94 रन देकर 8 विकेट, वेस्टइंडीज खिलाड़ी रन को तरसे, आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 100 विकेट पूरे, यहां देखें टॉप 5 लिस्ट

सीरीज का दूसरा मैच 8-12 मार्च को खेला जाएगा।

googleNewsNext
Highlightsदक्षिण अफ्रीका ने पहला टेस्ट 87 रन से जीत ली। दक्षिण अफ्रीका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। सीरीज का दूसरा मैच 8-12 मार्च को खेला जाएगा।

South Africa vs West Indies 2023: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने पहले टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन किया। दोनों पारी में 94 रन देकर 8 विकेट झटके। दक्षिण अफ्रीका ने पहला टेस्ट 87 रन से जीत ली। दक्षिण अफ्रीका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 100 विकेट भी पूरे किए। सिर्फ 5वें गेंदबाज हैं।

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिपः 

नाथन लियोनः 136

रविचंद्रन अश्विनः 124

पैट कमिंसः 123

स्टुअर्ट ब्रॉडः 112

कागिसो रबाडाः 100।

सीरीज का दूसरा मैच 8-12 मार्च को खेला जाएगा। एडेन माकराम को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। रबाडा ने पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 6 विकेट निकाले। रबाडा के छह विकेट से वेस्टइंडीज की टीम जीत के लिये 247 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 159 रन पर सिमट गयी।

उसके लिये जर्मेन ब्लैकवुड की 79 रन की पारी भी काम नहीं आ सकी। तेज गेंदबाजों के मुफीद सेंचुरियन की पिच पर अप्रत्याशित उछाल मिल रहा था। तीसरे दिन 16 विकेट गिरे और दूसरे दिन अंतिम सत्र में 11 विकेट गिरे थे। वेस्टइंडीज के लिये अल्जारी जोसफ ने पहली पारी और केमार रोच ने दूसरी पारी में पांच पांच विकेट झटके।

एनरिक नोर्किया ने पहली पारी और रबाडा ने दूसरी पारी में यह कारनामा किया। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 342 रन बनाये और वेस्टइंडीज को पहली पारी में 212 रन पर समेटकर 130 रन की बढ़त हासिल की। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज दूसरी पारी में जूझते रहे जिसने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 49 रन से की।

लेकिन टीम महज 28 ओवर में 116 रन पर सिमट गयी। यह सेंचुरियन पर उनका सबसे कम टेस्ट स्कोर भी है। रोच ने 47 रन देकर पांच विकेट झटके। मेहमान टीम के पास जीत का मौका था लेकिन 14.2 ओवर में वेस्टइंडीज ने 33 रन तक पांच विकेट गंवा दिये थे और टीम 159 रन पर सिमट गयी।

 

Open in app