दिल्ली कैपिटल्स को हैदराबाद के खिलाफ शानदार जीत हासिल हुई। इस जीत के साथ दिल्ली की टीम पहली बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाने में सफल रही। दिल्ली की ओर से कगिसो रबाडा ने इस मैच में सबसे अधिक 4 विकेट अपने नाम किया। कगिसो रबाडा दिल्ली की ओर से एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के ही तेज गेंदबाज मोर्ने मार्कल ने दिल्ली की ओर से साल 2012 में 26 विकेट झटके थे। इसके साथ ही रबाडा ने लसिथ मलिंगा के रिकॉर्ड को तोड़ा। मलिंगा ने आईपीएल 2011 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए 28 विकेट हासिल किए थे। रविवार को हैदराबाद के खिलाफ 4 विकेट हासिल करते ही रबाडा ने मलिंगा के यह 9 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।रबाडा के पास अब आईपीएल के एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने का मौका भी होगा। फाइनल में भी अगर रबाडा इस तरह का प्रदर्शन जारी रखते हैं तो वह ड्वेन ब्रावो को पछाड़ आगे निकल सकते हैं। एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ड्वेन ब्रावो के नाम है। ब्रावो ने आईपीएल 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए 32 विकेट अपने खाते में डाले थे।
IPL 2020: कागिसो रबाडा ने शानदार गेंदबाजी से रचा इतिहास, तोड़ा लसिथ मलिंगा का 9 साल पुराना रिकॉर्ड
सीजन की शुरुआत से ही दिल्ली की गेंदबाजों को दूसरे टीमों के मुकाबले बेहतर बताया जा रहा था। क्वॉलीफायर जैसे अहम मुकाबले में कगिसो रबाडा ने यह साबित कर दिखाया कि दिल्ली के गेंदबाजों में दूसरी टीमों के मुकाबले अधिक दमखम है।
By अमित कुमार | Updated: November 9, 2020 13:50 IST
IPL 2020: कागिसो रबाडा ने शानदार गेंदबाजी से रचा इतिहास, तोड़ा लसिथ मलिंगा का 9 साल पुराना रिकॉर्ड
ठळक मुद्देरबाडा के पास अब आईपीएल के एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने का मौका भी होगा। कगिसो रबाडा दिल्ली की ओर से एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।इस मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 189 रनों का मजबूत स्कोर बनाया।