सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बने जयदेव शाह, 110 मैचों में की कप्तानी, पिता रह चुके हैं BCCI सचिव

नव नियुक्त अध्यक्ष ने 2018 में खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा से पहले 120 प्रथम श्रेणी मैच खेले थे।

By भाषा | Updated: September 21, 2019 23:31 IST2019-09-21T20:54:17+5:302019-09-21T23:31:30+5:30

Jaydev Shah elected Saurashtra Cricket Association president, Himanshu Shah is new secretary | सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बने जयदेव शाह, 110 मैचों में की कप्तानी, पिता रह चुके हैं BCCI सचिव

सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बने जयदेव शाह, 110 मैचों में की कप्तानी, पिता रह चुके हैं BCCI सचिव

जयदेव शाह को सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) का अध्यक्ष चुना गया जबकि पूर्व मीडिया मैनेजर हिमांशु शाह नये सचिव हैं। शनिवार को जारी मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार नव नियुक्त अध्यक्ष ने 2018 में खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा से पहले 120 प्रथम श्रेणी मैच खेले थे।

जयदेव पूर्व बीसीसीआई सचिव और अनुभवी क्रिकेट प्रशासक निरंजन शाह के बेटे हैं और सौराष्ट्र की 110 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, जो घरेलू क्रिकेट रिकॉर्ड है। एससीए के निर्वाचन अधिकारी वरेश सिन्हा ने अधिकारियों और शीर्ष परिषद सदस्यों के नामों की घोषणा की। दीपक लखानी उपाध्यक्ष, हिमांशु शाह मानद सचिव, करण शाह मानद संयुक्त सचिव और श्याम रायचूरा कोषाध्यक्ष होंगे।

Open in app