Jasprit Bumrah India vs Australia 5th Test Day 2: टीम इंडिया के लिए दोहरी खुशी?, ड्रेसिंग रूम में लौटे कप्तान जसप्रीत बुमराह, सिडनी में बरसे पंत

Jasprit Bumrah India vs Australia 5th Test Day 2: पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को यहां लंच के बाद केवल एक ओवर कर पाए थे इसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: January 4, 2025 14:40 IST2025-01-04T12:49:50+5:302025-01-04T14:40:22+5:30

Jasprit Bumrah India vs Australia 5th Test Day 2 Double happiness Team India Captain Bumrah returned dressing room Pant rained in Sydney see video watch | Jasprit Bumrah India vs Australia 5th Test Day 2: टीम इंडिया के लिए दोहरी खुशी?, ड्रेसिंग रूम में लौटे कप्तान जसप्रीत बुमराह, सिडनी में बरसे पंत

Jasprit Bumrah India vs Australia 5th Test Day 2

HighlightsJasprit Bumrah India vs Australia 5th Test Day 2: बुमराह की अनुपस्थिति में विराट कोहली ने टीम का नेतृत्व किया।Jasprit Bumrah India vs Australia 5th Test Day 2: दूसरी पारी से पहले भारतीय खेमे की चिंताएं कम हो सकती हैं। Jasprit Bumrah India vs Australia 5th Test Day 2: बुमराह कुल मिलाकर तीन घंटे और 20 मिनट तक मैदान से दूर रहे।

Jasprit Bumrah India vs Australia 5th Test Day 2: भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह चोट के कारण एहतियाती स्कैन कराने के बाद ड्रेसिंग रूम में लौट आए। बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को यहां लंच के बाद केवल एक ओवर कर पाए थे इसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था। बुमराह कुल मिलाकर तीन घंटे और 20 मिनट तक मैदान से दूर रहे, लेकिन उनकी वापसी से ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी से पहले भारतीय खेमे की चिंताएं कम हो सकती हैं। बुमराह की अनुपस्थिति में विराट कोहली ने टीम का नेतृत्व किया। विकेटकीपर पंत ने 61 रन बनाए।

    

श्रृंखला में पहले ही 32 विकेट ले चुके बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 10 ओवरों में 33 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने सुबह के सत्र में मार्नस लाबुशेन का विकेट लिया था। लंच के बाद अपने स्पैल में एक ओवर फेंकने के बाद बुमराह को कुछ असुविधा महसूस हुई। उन्हें ‘साइड स्ट्रेन’ में परेशानी नजर आ रही थी।

उन्होंने कोहली से बात की और मैदान से बाहर चले गए और फिर आधिकारिक प्रसारकों ने उन्हें टीम के सुरक्षा संपर्क अधिकारी अंशुमन उपाध्याय और टीम डॉक्टर के साथ मैदान से बाहर जाते हुए दिखाया। ‘फॉक्स स्पोर्ट्स’ के दृश्यों में उन्हें एक एसयूवी में स्टेडियम से बाहर निकलते हुए दिखाया गया।

बुमराह की पीठ में ऐंठन, चिकित्सकों की निगरानी में हैं: प्रसिद्ध कृष्णा

तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा शनिवार को कहा कि कप्तान जसप्रीत बुमराह की पीठ में ऐंठन है और भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट में लक्ष्य का बचाव करते समय मेडिकल स्टाफ से इस स्टार तेज गेंदबाज की उपलब्धता को लेकर जानकारी का इंतजार कर रही है। बुमराह चोट के कारण एहतियाती स्कैन (जांच) कराने के बाद ड्रेसिंग रूम में लौट आए।

उन्हें यहां लंच के बाद केवल एक ओवर गेंदबाजी करने के बाद मैदान से बाहर जाना पड़ा था। इस टेस्ट में बुमराह की गेंदबाजी भारत के लिए काफी अहम होगी क्योंकि टीम ने अपनी दूसरी पारी में 141 रन पर छह विकेट गंवा दिये है और उसकी कुल बढ़त सिर्फ 145 रन की है। कृष्णा ने दूसरे दिन के खेल के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘ उनकी पीठ में ऐंठन थी। वह स्कैन के लिए गए थे।

मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है। जब मेडिकल टीम हमें कोई जानकारी देगी तभी इस बारे में कुछ पता चलेगा।’’ बुमराह कुल मिलाकर तीन घंटे और 20 मिनट तक मैदान से दूर रहे, लेकिन उनकी वापसी से ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी से पहले भारतीय खेमे की चिंताएं कम हो सकती हैं।   बुमराह की अनुपस्थिति में विराट कोहली ने टीम का नेतृत्व किया।

बुमराह इससे पहले पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण  2022 और 2023 के बीच लगभग एक साल तक क्रिकेट से बाहर रहे थे। श्रृंखला में पहले ही 32 विकेट ले चुके बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 10 ओवरों में 33 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने सुबह के सत्र में मार्नस लाबुशेन का विकेट लिया था।

Open in app