IND vs WI: जेसन होल्डर ने रचा नया इतिहास, गैरी सोबर्स समेत कई महान खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे

Jason Holder: वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेसन होल्डर ने भारत के खिलाफ जमैका टेस्ट के दूसरे दिन अपनी दमदार गेंदबाजी से नया इतिहास रच दिया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 01, 2019 10:54 AM

Open in App
ठळक मुद्देवेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने पूरा किया 1000 रन, 100 टेस्ट विकेट का डबलहोल्डर ने ये उपलब्धि अपने 39वें टेस्ट में हासिल की, भारत की पहली पारी में झटके 5 विकेटहोल्डर ने ये उपलब्धि 39वें टेस्ट मे हासिल करते हुए कई महान विंडीज खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी के मामले में किसी से कम नहीं है। होल्डर ने शनिवार को भारत के खिलाफ जमैका टेस्ट के दूसरे दिन एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। 

होल्डर कई महान खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन और 100 विकेट का डबल पूरे करने वाले वेस्टइंडीज के सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं। होल्डर ने शनिवार को जमैका टेस्ट में भारत की पहली पारी में हनुमा विहारी को आउट करते हुए अपना 100वां टेस्ट विकेट लिया।

जेसन होल्डर ने 1000 रन, 100 विकेट के डबल के साथ रचा इतिहास

इसके साथ ही होल्डर ने अपने 39वें टेस्ट में अपने 1000 रन और 100 विकेट का डबल लेने का रिकॉर्ड बना दिया। ये उपलब्धि हासिल करते हुए होल्डर ने गैरी सोबर्स, मैल्कम मार्शल और कर्टली एम्ब्रोस जैसे महान विंडीज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया। होल्डर से पहले ये रिकॉर्ड 48 टेस्ट में ये कमाल करने वाले सर गैरी सोबर्स के नाम था।

वेस्टइंडीज के लिए सबसे तेज 1000 रन, 100 विकेट का टेस्ट डबल

39-जेसन होल्डर48-गैरी सोबर्स49-मैल्कम मार्शल69-कर्टली एम्ब्रोस90-कार्ल हूपर

जेसन होल्डर ने इस टेस्ट मैच में अपनी गति और उछाल से भारतीय बल्लेबाजों का कड़ा इम्तिहान लिया और 77 रन देकर 5 विकेट झटके। इसके साथ ही होल्डर ने जमैका के सबीना पार्क में लगातार तीसरी टेस्ट पारी में पांच विकेट झटकने का कमाल किया।

उन्होंने भारत की पहली पारी में केएल राहुल, मंयक अग्रवाल, विराट कोहली, हनुमा विहारी और ऋषभ पंत समेत पांच महत्वपूर्ण विकेट झटके।

होल्डर को दूसरे छोर से बाकी गेंदबाजों से ज्यादा सहयोग नहीं मिला, हालांकि डेब्यू करने वाले रहकीम कॉर्नवॉल ने तीन विकेट जरूर झटके, लेकिन वह लगातार भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने में नाकाम रहे। इन दोनों के अलावा केमार रोच और क्रेग ब्रेथवेट ने एक-एक विकेट झटका।

टॅग्स :जेसन होल्डरभारत Vs वेस्टइंडीजवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या