Janta Curfew: अश्विन ने की पीएम मोदी की पहल की तारीफ, कहा, 'अविश्वसनीय, एकदम सन्नाटा', अन्य क्रिकेटरों ने भी साझा किए संदेश

Janta Curfew: R Ashwin: स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पीएम मोदी की जनता कर्फ्यू पहल का स्वागत करते हुए कहा है कि इसे आगे बढ़ाया जाना चाहिए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 22, 2020 12:24 PM

Open in App
ठळक मुद्देमैं अपने घर के बाहर नहीं जाऊंगा। न केवल आज बल्कि आने वाले दिनों में भी नहीं: आकाश चोपड़ाजनता कर्फ्यू में एकदम सन्नाटा, जैसे स्कूल में हुआ करता था: अश्विन

भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई जनता कर्फ्यू की पहल का स्वागत किया है, ये कदम कोरोना वायरस महामाही के बढ़ते हुए खतरे को रोकने के लिए उठाया गया है।

पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के खतरे को बढ़ने से रोकने केल लिए जनता कर्फ्यू के तहत रविवार (22 मार्च) को देश के सभी नागरिकों से सुबह 7 बज से रात 9 बजे तक घर में ही रहने की अपील की है।

पीएम मोदी की इस पहल का लोगों पर असर भी दिख रहा है और रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान पूरे देश में सड़कों और सार्वजनिक जगहों पर सन्नाटा पसरा हुआ है।

टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पीएम के इस पहल का स्वागत करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'जनता कर्फ्यू की शानदार शुरुआत, एकदम सन्नाटा, जैसे स्कूल में हुआ करता था। उम्मीद है कि इसे इस दिन से भी आगे बढ़ाया जाएगा और आने वाले दिनों में भी सामाजिक दूरियों का पालन किया जाएगा।' 

वहीं एक और पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी जनता कर्फ्यू के बारे में लिखा, 'मैं अपने घर के बाहर नहीं जाऊंगा। न केवल आज बल्कि आने वाले दिनों में भी नहीं। आइए आज जनता कर्फ्यू के जरिए एक क्रांति की शुरुआत करें और इसे 14 दिनों तक जारी रखें। दुनिया की पहली क्रांति जिसमें आपको केवल घर पर रहने की जरूरत है। आसान नहीं हो सकता।'

न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसेन ने अपने होटल से मुंबई की सूनी सड़कों की तस्वीर शेयर करते हुए कोरोना के खिलाफ जंग के लिए जनता कर्फ्यू की पहल का स्वागत किया है। 

कई अन्य क्रिकेटरों और खिलाड़ियों ने भी पीएम मोदी की जनता कर्फ्यू की अपील का स्वागत किया है। विशेषज्ञों के मुताबिक, कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सामाजिक दूरी जरूरी है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जनता कर्फ्यू जैसी कोशिशों से इसमें मदद मिलेगी।   

टॅग्स :रविचंद्रन अश्विनआकाश चोपड़ानरेंद्र मोदीकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या