एशिया कप: सहवाग ने खोला राज, कुलदीप-चहल की जोड़ी के लिए क्यों खड़ी होगी मुश्किल

Kuldeep, Chahal: वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के लिए एशिया कप में खुद को साबित करना मुश्किल होगा

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: September 14, 2018 17:53 IST2018-09-14T17:53:31+5:302018-09-14T17:53:31+5:30

It will be challenging for Kuldeep, Chahal to prove themselves in Asia Cup, says Sehwag | एशिया कप: सहवाग ने खोला राज, कुलदीप-चहल की जोड़ी के लिए क्यों खड़ी होगी मुश्किल

कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल

नई दिल्ली, 14 सितंबर: इंग्लैंड दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज में अपनी छाप छोड़ने वाले स्पिनरों कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल अब एशिया कप में अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे। हाल के दिनों में भारतीय स्पिन का अचूक हथियार बन चुकी कुलदीप और चहल की जोड़ी से एक बार फिर से भारत से वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीदें होंगी। 

लेकिन एशिया कप में इन दोनों की राह इसलिए आसान नहीं होगी क्योंकि वहां उनका सामना स्पिनर को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों के मुकाबले स्पिन को ज्यादा बेहतर ढंग से खेलने वाली टीमों से होगा। 

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने इंडिया टीवी से कहा कि कुलदीप और चहल की जोड़ी के लिए ये आसान नहीं होगा। वीरू ने कहा, 'कुलदीप और चहल पिछले कुछ वर्षों के दौरान काफी कामयाब रहे हैं लेकिन इस टूर्नामेंट के दौरान उनके लिए उपमहाद्वीप के बल्लेबाजों के सामने खुद को साबित करना मुश्किल होगा, जो तब से स्पिन गेंदबाजी खेल रहे हैं जब वह बच्चे थे। भारत विकेट लेने के लिए तेज गेंदबाजों पर निर्भर नहीं रह सकता क्योंकि यूएई के विकेट सपाट होते हैं जिस पर तेज गेंदबाजों के लिए कोई मदद नहीं होती।'

भारतीय टीम अब तक कभी भी यूएई में नहीं खेली है, जबकि उनकी चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की टीम अपने ज्यादातर घरेलू मैच यहां खेलती रही है। यही वजह है कि पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने कहा है कि उनकी टीम को एशिया कप में भारत के खिलाफ उनकी टीम को परिस्थितियों की जानकारी का फायदा मिलेगा। 

Open in app