Ind vs WI: सौरव गांगुली की सलाह, 'रोहित को वनडे धमाके के बाद फिर से मिले टेस्ट खेलने का मौका'

Rohit Sharma: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि वनडे में अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में दोबारा शामिल करना चाहिए

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 24, 2018 14:02 IST

Open in App

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ गुवाहाटी वनडे में शानदार शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है। रोहित ने गुवाहाटी में खेले गए पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले वनडे में सिर्फ 117 गेंदों में 152 रन की तूफानी पारी खेली थी। 

सौरव गांगुली ने टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए लिखे अपने कॉलम में कहा है कि अब समय आ गया है जब रोहित को एक एक बार फिर से टेस्ट टीम में शामिल किया जाए। 

गांगुली ने लिखा है, 'आलोचक कह सकते हैं कि गेंदबाजी में दम नहीं था लेकिन उन्हें ये याद दिलाने की जरूरत है कि जिस तरह के शॉट विराट और रोहित ने खेले वे उनकी प्रतिभा का परिचायक हैं और दुनिया के किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के लिए खतरा होते।' 

उन्होंने रोहित को टेस्ट टीम में शामिल किए जाने की वकालत करते हुए कहा, 'साथ ही ये चयनकर्ताओं के लिए रोहित को टेस्ट टीम में मौका दिए जाने का भी समय है। वह अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं और मानसिक तौर पर भी शानदार स्थिति में हैं। अपने दिन पर दोनों बल्लेबाज अपने दम पर मैच जिता सकते हैं।' 

गांगुली ने कहा कि अभी 2019 वर्ल्ड कप से पहले कुछ खिलाड़ियों को आजमाने का मौका है। उन्होंने कहा,' विराट और रोहित के प्रभुत्व ने अन्य खिलाड़ियों के लिए ज्यादा मौके नहीं छोड़े थे। रायुडू भारत के लिए नए नंबर 4 खिलाड़ी हैं और ये देखना रोचक होगा कि वह कैसे खुद को इसमें ढालते हैं। वर्ल्ड कप 2019 में अब भी समय है और अब भी कुछ खिलाड़ियों को आजमाने की जरूरत है। लोकेश राहुल उनमें से एक हैं।'

टॅग्स :रोहित शर्मासौरव गांगुलीविराट कोहलीभारत Vs वेस्टइंडीज

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या