बीच के ओवरों में अच्छा करना जरूरी: बटलर

By भाषा | Updated: May 1, 2021 22:09 IST

Open in App

नयी दिल्ली, एक मई राजस्थान रॉयल्स के आक्रामक बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा कि रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने अभियान को फिर से पटरी पर लाने के लिए उनकी टीम को बीच के ओवरों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

इंग्लैंड के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ यह हमारे लिए निराशाजनक शुरुआत है। हमे वैसे परिणाम नहीं मिले जैसा हम चाहते थे। मुझे लगता है कि हम टुकड़ों में अच्छा खेले, लेकिन गेंद और बल्ले से एक साथ अच्छा करने में सफल नहीं रहे।’’

उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले कहा, ‘‘ हम जिस स्थान पर है उसके लिए हम खुद जिम्मेदार है। अंक तालिका को देखते हुए प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए हमें चीजों को अच्छा करना होगा। हर मैच में किसी के लिए जिम्मेदारी लेकर अच्छा करने का एक मौका होगा और हम जानते है कि टी 20 क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है और चीजें बहुत जल्दी बदल जाती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या