PSL 2021: इस्लामाबाद को हरा पहली बार फाइनल में पहुंचा मुल्तान सुल्तांस, इन खिलाड़ियों ने दिखाया दम

Islamabad United vs Multan Sultans, Qualifier: मुल्तान सुल्तांस ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को 31 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। मुल्लान सुल्तांस पहली बार फाइनल में जगह बनाने में सफल रही।

By अमित कुमार | Published: June 22, 2021 2:47 PM

Open in App
ठळक मुद्देलक्ष्य का पीछा करते हुए इस्लामाबाद की शुरुआत खराब रही।धाकड़ बल्लेबाज मुनरो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इस्लामाबाद ने 14 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे।

ISU vs MS, Qualifier, Pakistan Super League 2021: दो बार के चैम्पियन इस्लामाबाद युनाइटेड को प्लेआफ में 31 रन से हराकर मुल्तान सुल्तांस ने पहली बार पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल में प्रवेश कर लिया । इस्लामाबाद को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा जब उसका सामना मंगलवार को पेशावर जाल्मी से होगा । 

पेशावर ने कराची किंग्स को एलिमिनेटर में एक गेंद बाकी रहते पांच विकेट से हराया । मुल्तान के लिये शोएब मकसूद ने 59 और खुशदिल शाह ने 22 गेंद में 42 रन बनाये । मुल्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 180 रन बनाये । इस्लामाबाद की टीम 19 ओवर में 149 रन पर आउट हो गई । सोहेल तनवीर ने 17 रन देकर तीन और जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजाराबानी ने 31 रन देकर तीन विकेट लिये । 

तनवीर ने फॉर्म में चल रहे कोलिन मुनरो (0), उस्मान ख्वाजा (40 गेंद में 70 रन) और शाह को पवेलियन भेजा । दूसरे मैच में कराची ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबर आजम के 53 रन की मदद से सात विकेट पर 175 रन बनाये । तिसारा परेरा ने 18 गेंद में 37 रन की पारी खेली । 

जवाब में पेशावर के लिये हजरतुल्लाह जजाइ ने 38 गेंद में 10 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 77 रन बनाये । उन्होंने कामरान अकमल के साथ 49 रन जोड़े । शोएब मलिक 19वें ओवर में 30 रन बनाकर आउट हो गए । 

टॅग्स :पाकिस्तान सुपर लीगकोलिन मुनरो

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या