नई दिल्ली, 12 मई: आयरलैंड ने शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले ऐतिहासिक टेस्ट मैच के पहले दिन बिना एक भी गेंद फेंके एक खास रिकॉर्ड बना दिया। डबलिन में खेले जा रहे आयरलैंड के इस पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया और टॉस तक नहीं हो सका।
इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आयरलैंड पहली ऐसी टीम बन गई जिसके डेब्यू टेस्ट के पहले दिन का खेल बारिश के कारण नहीं हो सका है। इससे पहले टेस्ट इतिहास में न तो किसी पुरुष और न ही किसी महिला टीम के डेब्यू टेस्ट में ऐसा हुआ है।
आईसीसी ने पिछले साल आयरलैंड और अफगानिस्तान के साथ टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले देश का दर्जा दिया था। आयरलैंड इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट का दर्जा पाने वाला 11वां देश बन गया। अफगानिस्तान की टीम इसी साल 14 जून को भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू करेगी।
आयरलैंड से पहले करीब 17 साल पहले आखिरी बार बांग्लादेश ने टेस्ट डेब्यू किया था। शुक्रवार को डबलिन में सुबह से ही पूरे दिन लगातार बारिश होती रही और एक भी गेंद फेंके बिना ही पहले दिन का खेल रद्द करना पड़ा।
सबसे पहला टेस्ट मैच 1877 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। भारत ने अपना पहला टेस्ट 1932 में इंग्लैंड के खिलाफ और पाकिस्तान ने अपना पहला टेस्ट 1952 में भारत के खिलाफ खेला था।
टेस्ट क्रिकेट में टीमों का डेब्यू
1877: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड1889: दक्षिण अफ्रीका1928: वेस्टइंडीज1930: न्यूजीलैंड1932: भारत1952: पाकिस्तान1982: श्रीलंका1992: जिम्बाब्वे2000: बांग्लादेश2018: आयरलैंड और अफगानिस्तान