मोहम्मद कैफ का बड़ा आरोप, कहा- आईपीएल मैच के दौरान अंपायर को इस बात का देना होगा ध्यान

कैफ ने कहा कि आईपीएल टीमें मैचों के दौरान खराब क्षेत्ररक्षकों की जगह अच्छे क्षेत्ररक्षकों को मैदान पर उतार रही हैं और उन्होंने उम्मीद जताई कि अंपायर इस अनुचित चलन पर ध्यान देंगे।

By भाषा | Updated: April 3, 2019 21:23 IST

Open in App

नई दिल्ली, तीन अप्रैल। दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच मोहम्मद कैफ ने बुधवार को कहा कि आईपीएल टीमें मैचों के दौरान खराब क्षेत्ररक्षकों की जगह अच्छे क्षेत्ररक्षकों को मैदान पर उतार रही हैं और उन्होंने उम्मीद जताई कि अंपायर इस अनुचित चलन पर ध्यान देंगे।

गुरुवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले दिल्ली के मैच की पूर्व संध्या पर कैफ ने कहा, ‘‘यह सही है कि अधिकांश मैच आधी रात के करीब खत्म हो रहे हैं। टीमें धीमे क्षेत्ररक्षकों को बदलकर उनकी जगह अच्छे क्षेत्ररक्षकों को उतार रही हैं। मुझे लगता है कि टीमें जो बदलाव कर रही हैं उन पर अंपायरों को ध्यान देना चाहिए।’’

अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षकों में शामिल रहे कैफ ने कहा कि उनकी टीम मैच के बीच में क्षेत्ररक्षकों को बदलने की अनुचित हरकत की शिकायत करने से नहीं हिचकेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘उदाहरण के लिए दिल्ली कैपिटल्स बनाम केकेआर मैच में (एंड्रयू) रसेल बाहर गया, रिंकू सिंह क्षेत्ररक्षण के लिए आ गया। पीयूष चावला ने अपने चार ओवर डाले और रिंकू फिर वापस आ गया।’’

कैफ ने कहा, ‘‘पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में भी हमने ऐसा देखा। सरफराज ग्लव्स पर गेंद लगने के बाद क्षेत्ररक्षण के लिए नहीं उतरा। मुझे नहीं पता कि वह चोटिल था या नहीं। करूण नायर क्षेत्ररक्षण के लिए आया और उसने इनग्राम का लॉन्ग ऑन पर अच्छा कैच लपका। टीमें चालाकी दिखा रही हैं और ऐसे बदलाव कर रही हैं जो मेरी नजर में ठीक नहीं हैं। हम इस मुद्दे को अंपायरों की नजर में लाएंगे।’’

टॅग्स :आईपीएल 2019मोहम्मद कैफइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या