IPL Team India:विश्व क्रिकेट में भारत एक ही समय में 3 राष्ट्रीय टीम उतार सकता?, दिनेश कार्तिक ने कहा-प्रतिभाशाली क्रिकेटरों का भंडार

IPL Team India: हम कह सकते हैं कि आईपीएल के आने के बाद से अब भारत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ही समय पर दो से तीन टीमें उतार सकता है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 14, 2025 16:54 IST2025-03-14T16:52:35+5:302025-03-14T16:54:00+5:30

IPL Team India Can India field 3 national teams same time world cricket Dinesh Karthik said storehouse of talented cricketers | IPL Team India:विश्व क्रिकेट में भारत एक ही समय में 3 राष्ट्रीय टीम उतार सकता?, दिनेश कार्तिक ने कहा-प्रतिभाशाली क्रिकेटरों का भंडार

file photo

Highlightsआईपीएल ने हमारे सभी खिलाड़ियों में जीत की मानसिकता भरी है।भारत के पास प्रतिभाशाली क्रिकेटरों का भंडार है।आईपीएल में अपने पहले साल में ग्लेन मैकग्रा के साथ खेला।

IPL Team India: भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने शुक्रवार को कहा कि आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट का स्तर इतना बढा दिया है कि अब भारत एक ही समय पर एक ही स्तर की दो से तीन राष्ट्रीय टीम उतार सकता है । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के क्रिकेट निदेशक मो बोबाट और इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर ईशा गुहा से बातचीत में कार्तिक ने भारतीय क्रिकेट की मानसिकता बदलने और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में आईपीएल की भूमिका की सराहना की । कार्तिक ने कहा ,‘‘ आईपीएल ने हमारे सभी खिलाड़ियों में जीत की मानसिकता भरी है।

पैसे और आर्थिक फायदों से बुनियादी ढांचा भी मजबूत हुआ है और जब ढांचा मजबूत होता है तो खेल का स्तर बेहतर होता ही है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हम कह सकते हैं कि आईपीएल के आने के बाद से अब भारत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ही समय पर दो से तीन टीमें उतार सकता है।

भारत के पास प्रतिभाशाली क्रिकेटरों का भंडार है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैंने आईपीएल में अपने पहले साल में ग्लेन मैकग्रा के साथ खेला और उनके साथ अभ्यास करके मुझमें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का आत्मविश्वास और सोच आई ।’’

Open in app