तिहरा शतक ठोकने के बाद मनोज तिवारी ने कहा, 'आईपीएल में नहीं बिकना निराशाजनक था'

Manoj Tiwary: रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के खिलाफ बंगाल के लिए तिहरा शतक जड़ने वाले मनोज तिवारी ने कहा कि आईपीएल में न बिक पाने की बात निराशाजनक थी

By भाषा | Updated: January 21, 2020 09:04 IST

Open in App
ठळक मुद्देमनोज तिवारी बने रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए दोहरा शतक लगाने वाले बंगाल के दूसरे बल्लेबाजमनोज तिवारी ने तिहरा शतक जड़ने के बाद कहा कि आईपीएल न बिक पाने की बात पचाना मुश्किल

कल्याणी (पश्चिम बंगाल): टीम से बाहर चल रहे भारतीय बल्लेबाज मनोज तिवारी ने सोमवार को यहां रणजी ट्राफी मैच में तिहरा शतक जड़ने के बाद कहा कि आईपीएल में नहीं बिकने की बात ‘पचाना मुश्किल’ था।

तिवारी ने हैदराबाद के खिलाफ बंगाल के लिये खेलते हुए नाबाद 303 रन की पारी खेली लेकिन 34 साल की उनकी उम्र और भारतीय टीम के संतुलित संयोजन को देखते हुए राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिये यह प्रदर्शन भी काफी नहीं होगा।

तिवारी ने कहा, ‘‘आईपीएल में नहीं बिकने की बात पचाना काफी मुश्किल था। लेकिन यह सच्चाई है। निश्चित रूप से जब आप इतने सारे युवाओं को खेलते हुए देखते हो तो यह बुरा लगता है। मैं जब घर पर बैठकर उन्हें देखता हूं तो मुझे लगता है कि वो शॉट मैं लगा सकता था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘फ्रेंचाइजी प्रबंधन कुछ अलग चीज देख रहा था। ’’ तिवारी इस तरह देवांग गांधी (323) के बाद तिहरा शतक जड़ने वाले बंगाल के दूसरे खिलाड़ी बन गये हैं। 

टॅग्स :मनोज तिवारीरणजी ट्रॉफीइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या