IPL रिटेनशन इवेंट ने खींचा कई दर्शकों का ध्यान, टीवी से लेकर सोशल मीडिया पर छाया

आईपीएल के इस सीजन के लिए रिटेनशन इवेंट के दौरान टी-20 क्रिकेट के लिए दर्शकों का जुनून खुल कर सामने आया।

By IANS | Updated: January 16, 2018 11:49 IST2018-01-16T11:48:56+5:302018-01-16T11:49:18+5:30

IPL retention event create record | IPL रिटेनशन इवेंट ने खींचा कई दर्शकों का ध्यान, टीवी से लेकर सोशल मीडिया पर छाया

IPL रिटेनशन इवेंट ने खींचा कई दर्शकों का ध्यान, टीवी से लेकर सोशल मीडिया पर छाया

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस सीजन के लिए रिटेनशन इवेंट के दौरान टी-20 क्रिकेट के लिए भारतीय दर्शकों का जुनून खुल कर सामने आया। इस इवेंट को टेलीविजन के अलावा, मोबाइल और सोशल मीडिया पर भी देखा गया। सोशल मीडिया पर लोगों ने खुलकर इस इवेंट के बारे में बात की। 

टेलीविजन नेटवर्क 'स्टार इंडिया' की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि इस इवेंट को टेलीविजन और डिजिटल प्रारूप में 81 लाख लोगों ने देखा। 

ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बीएआरसी) की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार, 41 लाख लोगों ने टेलीविजन पर इस इवेंट को देखा, जो स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर चार जनवरी को प्रसारित हुआ था। 

इसके अलावा, अन्य 40 लाख लोगों ने इसे डिजिटल मीडिया- हॉटस्टार के जरिए देखा। सोशल मीडिया की बात की जाए, तो 35,000 लोगों ने इस बारे में बात की। 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जोहरी ने एक बयान में कहा, "हमारे अभियान का मुख्य लक्ष्य क्रिकेट में प्रतिभाओं की खोज करना और उन्हें तराशना है और देश में इसके स्तर में विकास करना है।"

Open in app