IPL Mega Auction MI Squad 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा नीलामी खत्म हो गई है। मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी ने प्रसन्नता जताई कि आईपीएल 2025 में जसप्रीत बुमराह के जोड़ीदार के रूप में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को लेने की योजना कामयाब रही। आईपीएल मेगा नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 18 खिलाड़ी पर दांव लगाया। इसमें बोल्ट और बुमराह की जोड़ी इस बार दिखेगी। एमआई ने दीपक चाहर, विल जैक और मिशेल सेंटनर को शामिल किया। टीम में 15 भारतीय और 8 विदेशी खिलाड़ी हैं।
IPL Mega Auction MI Squad 2025: आईपीएल 2025 की नीलामी के बाद मुंबई इंडियंस की टीम-
एमआई आईपीएल 2025 टीम: जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट (12.50 करोड़ रुपये), नमन धीर (5.25 करोड़ रुपये), रॉबिन मिंज (65 लाख रुपये), कर्ण शर्मा ( 50 लाख रु.), रयान रिकेल्टन (1 करोड़ रु.), दीपक चाहर (9.25 करोड़ रु.), अल्लाह ग़ज़नफ़र (रु.) 4.80 करोड़), विल जैक्स (5.25 करोड़ रुपये), अश्वनी कुमार (30 लाख रुपये), मिशेल सेंटनर (2 करोड़ रुपये), रीस टॉपले (75 लाख रुपये), कृष्णन श्रीजीत (30 लाख रुपये), राज अंगद बावा (30 लाख रुपये), सत्यनारायण राजू (30 लाख रुपये), बेवॉन जैकब्स (30 लाख रुपये), अर्जुन तेंदुलकर (30 लाख रुपये), लिज़ाद विलियम्स (75 लाख रुपये), विग्नेश पुथुर (30 लाख रुपये)।
एमआई पर्स शेष: रु.0.20 करोड़ रुपये।
एमआई आरटीएम कार्ड बचे: 0
एमआई प्लेयर स्लॉट शेष: 2
एमआई रिटेन खिलाड़ियों की सूची:
जसप्रीत बुमराह (18 करोड़ रुपये)
सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़ रुपये)
हार्दिक पंड्या (16.35 करोड़ रुपये)
रोहित शर्मा (16.3 करोड़ रुपये)
तिलक वर्मा (8 करोड़ रुपये)।
बुमराह के साथ गेंदबाजी के लिये बोल्ट मिलने पर खुश है मुंबई इंडियंस : आकाश अंबानी
आकाश अंबानी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुख्य कोच एंडी फ्लावर के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘ट्रेंट बोल्ट और बुमराह की वापसी हो गई है और हम यह जोड़ी चाहते थे। नीलामी में आप किसी एक खिलाड़ी को तरजीह नहीं दे सकते। हमें खुशी है कि बोल्ट की वापसी हुई है।’ अंबानी ने कहा कि अफगानिस्तान के स्पिनर अल्लाह गजांफर को लेने के लिये उन्हें काफी सोच विचार करना पड़ा।
उन्होंने कहा ,‘एक विदेशी स्पिनर लेने के लिये हमें काफी सोच विचार करना पड़ा।’ उन्होंने कहा ,‘हम उसे एक पैकेज के रूप में देखते हैं और हमें खुशी है कि वह हमारी टीम में है।’ अंबानी ने कहा कि पिछली नीलामी में रोशन मिंज को गुजरात टाइंटस को खोने से वह दुखी है लेकिन अब मुंबई इंडियंस टीम में झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज का काफी विकास होगा।
उन्होंने कहा ,‘वह एम एस धोनी या ईशान किशन की याद दिलाता है। या दोनों की। क्योंकि वह विकेटकीपर और खब्बू बल्लेबाज है। वह निचले क्रम में आता है। हम उससे बहुत खुश हैं। वह दो साल हमारे हमारे डेवलपमेंट दौरे का हिस्सा था। पिछले साल उसे खोकर बुरा लगा। हम उसे अपनी टीम में चाहते थे और यह हो गया।’