IPL Mega Auction 2022: मुंबई इंडियंस टीम मेरे दिल के करीब और मैं हमेशा से उनके लिए खेलना चाहता था, आर्चर ने शेयर किया वीडियो

IPL Mega Auction 2022: पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 मेगा नीलामी के दूसरे दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को खरीदा।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 14, 2022 14:17 IST

Open in App
ठळक मुद्देपांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियन्स ने जोफ्रा और बुमराह को एक साथ जोड़ा है। आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी के दूसरे दिन खरीदा।2023 और 2024 आईपीएल को ध्यान में रखकर नीलामी में शामिल होने की अनुमति दी गई थी।

IPL Mega Auction 2022: चोट के कारण इस साल आईपीएल नहीं खेल सकने के बावजूद मुंबई इंडियंस द्वारा आठ करोड़ रूपये में खरीदे गए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने कहा कि यह उनके कैरियर के नये अध्याय की तरह है। आर्चर को पांच बार की आईपीएल चैम्पियन टीम ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी के दूसरे दिन खरीदा।

कोहनी की चोट से उबर रहे आर्चर इस साल नहीं खेल सकेंगे लेकिन उन्हें 2023 और 2024 आईपीएल को ध्यान में रखकर नीलामी में शामिल होने की अनुमति दी गई थी। उन्होंने मुंबई इंडियंस के इंस्टाग्राम हैंडल पर डाले वीडियो में कहा ,‘‘ मुंबई इंडियंस से जुड़कर बहुत खुश हूं। यह टीम मेरे दिल के करीब है और मैं हमेशा से उनके लिये खेलना चाहता था । जब से आईपीएल देख रहा हूं तभी से।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे खुशी है कि आखिर इतनी शानदार टीम के लिये खेलने का मौका मिला । दुनिया के कुछ सबसे बड़े सितारों के साथ खेलने का मौका मिलेगा । मैं अपने कैरियर के इस नये अध्याय की शुरुआत को बेताब हूं ।’’

मुंबई इंडियंस के क्रिकेट निदेशक और भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा कि बुमराह और आर्चर को साथ में गेंदबाजी करते देखना रोमांचक होगा । उन्होंने कहा ,‘‘ आपकी तरह मुझे भी इसका इंतजार है । दो बेहतरीन तेज गेंदबाज एक साथ गेंदबाजी करते हुए दिखेंगे। यह इंतजार भी सार्थक है।’’

मुंबई इंडियंस ने चोटिल जोफ्रा आर्चर को आठ करोड़ रूपये में खरीदा जिससे काफी लोग हैरान हैं लेकिन टीम के मालिक आकाश अंबानी ने शनिवार को कहा कि इंग्लैंड का यह तेज गेंदबाज जब फिटनेस हासिल कर लेगा तो यह जसप्रीत बुमराह के साथ मजबूत जोड़ीदार होगा।

पांच बार की चैम्पियन मुंबई ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 मेगा नीलामी के दूसरे दिन आर्चर को खरीदा। उन्होंने कहा, ‘‘हमने इन सब चीजों को ध्यान में रखा। कल के बाद जिस तरह से तेज गेंदबाजों को खरीदा गया था, हमारे लिये एक विकल्प बहुत स्पष्ट हो गया था कि जोफ्रा सूची में एकमात्र ‘मार्की’ तेज गेंदबाज बचे थे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिये हमने उनके नाम पर पहले ही चर्चा कर ली थी और निश्चित रूप से वह इस साल उपलब्ध नहीं है लेकिन जब वह फिट होगा और उपलब्ध होगा तो मुझे पूरा भरोसा है कि वह जसप्रीत बुमराह के साथ मजबूत जोड़ीदार होगा। ’’

टॅग्स :आईपीएल 2022आईपीएल ऑक्शनमुंबई इंडियंसजोफ्रा आर्चरजसप्रीत बुमराहरोहित शर्मानीता अंबानी
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या