हैदराबाद, सात मई। लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम ने अपने घरेलू मैदान राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2018 के 39वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को 5 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ सनराइजर्स के खाते में 10 मैचों में 8 जीत के साथ 16 अंक हो गए हैं और प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए मजबूत कदम आगे बढ़ा दिए हैं। वहीं बैंगलोर की टीम 10 मैचों में 3 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है।
IPL Live, SRH vs RCB लाइव अपडेट
- 20 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाजों ने 6 विकेट के बाद बनाए 141 रन। आरसीबी की 10 मैचों मे यह सातवीं हार है।
- 19 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 135 रन। बैंगलोर को आखिरी ओवर में 12 रनों की जरूरत।
- 17 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 122 रन। क्रीज पर मंदीप सिंह और कॉलिन डि ग्रैंडहोम मौजूद।
- 13 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 87 रन। क्रीज पर मंदीप सिंह और कॉलिन डि ग्रैंडहोम मौजूद।
- 12वें ओवर की चौथी गेंद सिद्धार्थ कौल ने मोइन अली को आउट कर बैंगलोर को दिया पांचवा झटका। मोइन अली 7 गेंदों में 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
- 11वें ओवर की चौथी गेंद पर राशिद खान ने एबी डिविलियर्स को आउट कर बैंगलोर को दिया चौथा झटका। डिविलियर्स 7 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए।
- दसवें ओवर की पांचवीं गेंद पर शाकिब अल हसन ने विराट कोहली को आउट कर बैंगलोर को दिया तीसरा झटका। विराट कोहली 30 गेंदों में 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
- आठ ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 64 रन।
- आठवें ओवर की पहली गेंद पर संदीप शर्मा ने मनन वोहरा को आउट कर बैंगलोर को दिया दूसरा झटका। मनन वोहरा 10 गेंदों में 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
- तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर शाकिब अल हसन ने पार्थिव पटेल को आउट कर बैंगलोर को दिया पहला झटका। पार्थिव 13 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट।
- दो ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर बिना किसी नुकसान के 14 रन, क्रीज पर पार्थिव पटेल और मनन वोहरा मौजूद।
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से पार्थिव पटेल और मनन वोहरा ने शुरू की पारी। हैदराबाद की ओर से संदीप शर्मा ने की गेंदबाजी की शुरुआत।
- सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम 20 ओवर में 146 रन बनाकर हुई ऑल आउट, बैंगलोर को दिया 147 रनों का लक्ष्य।
- 20वें ओवर पांचवीं और छठी गेंद पर टिम साउदी ने भुवनेश्वर कुमार और संदीप शर्मा को किया आउट।
- 20वे ओवर की दूसरी गेंद पर राशिद खान 1 रन बनाकर रन आउट हुए।
- 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद सिराज रिद्धिमान साहा को आउट कर हैदराबाद को दिया सातवां झटका। साहा 5 गेंदों में 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
- 19वें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद सिराज यूसुफ पठान को आउट कर हैदराबाद को दिया छठा झटका। पठान 7 गेंदों में 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
- 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर टिम साउदी ने शाकिब अल हसन को आउट कर हैदराबाद को दिया पांचवां झटका। शाकिब 32 गेंदों 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
- ढाई मिनट का स्ट्रेटेजिक टाइम आउट।
- 16 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 112 रन, क्रीज पर शाकिब अल हसन (21) मौजूद।
- 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर उमेश यादव ने केन विलियम्सन को आउट कर सनराइजर्स हैदराबाद को दिया चौथा झटका। विलियम्सन ने 39 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 56 रनों की पारी खेली।
- 14.3 ओवर: हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने पूरा किया आईपीएल के इस सीजन का पांचवां अर्धशतक। विलियम्सन ने पचासा पूरा करने के लिए खेली 35 गेंदें।
- 14 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 94 रन, क्रीज पर केन विलियम्सन (37) और शाकिब अल हसन (21) मौजूद।
- 10 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 61 रन, क्रीज पर केन विलियम्सन और शाकिब अल हसन मौजूद।
- 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर युजवेंद्र चहल ने मनीष पांडेय को आउट कर हैदराबाद को दिया तीसरा झटका। मनीष पांडेय 7 गेंदों में 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
- सात ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 42 रन, क्रीज पर केन विलियम्सन और मनीष पांडेय मौजूद।
- छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर मोहम्मद सिराज ने शिखर धवन को आउट कर सनराइजर्स हैदराबाद को लगा दूसरा झटका, शिखर धवन 19 गेंदों में 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
- तीन ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 20 रन।
- तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर टीम साउदी ने एलेक्स हेल्स को आउट कर हैदराबाद को दिया पहला झटका। हेल्स 5 गेंदों में 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
- 2 ओवर के बाद हैदराबाद के स्कोर बिना किसी नुकसान के 14 रन।
- हैदराबाद की ओर से एलेक्स हेल्स और शिखर धवन ने शुरू की पारी, बैंगलोर की ओर से मोइन अली ने की गेंदबाजी की शुरुआत।
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी करने का फैसला। केन विलियम्सन की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले करेगी बल्लेबाजी।
- विराट कोहली की अगुवाईवाली आरसीबी के लिए अब हर मैच करो या मरो जैसा है। उसे न सिर्फ प्रत्येक मैच जीतना होगा, बल्कि अन्य मैचों में भी अनुकूल परिणाम की दुआ करनी होगी।
- अपने दमदार गेंदबाजी आक्रमण से सनराइजर्स ने अब तक अपने कम स्कोर का भी अच्छी तरह से बचाव किया और दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सात विकेट से जीत दर्ज की। इससे उसने साबित किया कि वह अंतिम ओवर तक खिंचने वाले मुकाबलों में भी लक्ष्य हासिल कर सकता है।
- सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच आठ बजे से खेला जाएगा, जबकि दोनों टीमों के बीच टॉस 7.30 बजे होगा।
- सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना आईपीएल 2018 के 39वें मैच में हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं (संभावित) -
हैदराबाद टीम : केन विलियम्सन (कप्तान), एलेक्स हेल्स, शिखर धवन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, शाकिब अल हसन, रिद्धिमान साहा, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा।
बैंगलोर टीम : विराट कोहली (कप्तान), मनन वोहरा, पार्थिव पटेल, एबी डिविलियर्स, मोइन अली, मंदीप सिंह, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, टिम साउदी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।