IPL Final: वॉटसन ने अकेले दम पर चेन्नई को बनाया चैंपियन, धोनी ने दिया ये नया नाम

वॉटसन ने 57 गेंदों में 11 चौके और आढ छक्के की मदद से 117 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को चैंपियन बनाया।

By सुमित राय | Updated: May 28, 2018 15:52 IST

Open in App

शेन वॉटसन की शानदार शतकीय पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आईपीएल 2018 का खिताब अपने नाम कर लिया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 178 रनों का मजबूत स्कोर बनाया था। हैदराबाद के गेंदबाजों ने इस सीजन में जिस तरह का प्रदर्शन किया था उसे देखकर लग रहा था कि चेन्नई के लिए यह जीत बेहद मुश्किल होगी, लेकिन वॉटसन ने एक छोर पर अकेले खड़े होकर हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और चेन्नई को 18.3 ओवरों में ही 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

चेन्नई की इस बड़ी जीत के बाद धोनी ने शेन वॉटसन को नया नाम दिया। फाइनल में धमाकेदार पारी खेलकर जीत दिलाने वाले शेन वॉटसन को शेन शॉकिंग वॉटसन कहा। उन्होंने कहा कि शेन शॉकिंग वॉटसन ने शॉकिंग पारी खेलकर खिताब दिलाया।

जीत के बाद धोनी ने पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ आईपीएल ट्रॉफी की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की। फोटो के साथ धोनी ने लिखा 'हमें सपोर्ट करने और मुंबई को पीली जर्सी में रंगने के लिए सभी का धन्यवाद। शेन शॉकिंग वॉटसन ने शॉकिंग इनिंग खेलकर ऐसा किया और एक अच्छे सीजन का अंत हुआ। जीवा को ट्रॉफी से कोई मतलब नहीं है, उसके शब्दों से लग रहा है कि वो ग्राउंड में बस दौड़ना चाहती है।'

बता दें कि वॉटसन ने 57 गेंदों में 11 चौके और आढ छक्के की मदद से 117 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को चैंपियन बनाया। वॉटसन ने इस साल खेले 15 आईपीएल मैचों में 39.64 की औसत से 555 रन बनाए हैं। जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल है।

टॅग्स :एमएस धोनीशेन वॉटसनइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)साक्षी धोनीजीवा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या